Liz Truss Support Ukraine: ब्रिटेन की PM का चार्ज लेते ही लिज ट्रस ने सबसे पहले इस देश के राष्ट्रपति को किया फोन, दिया ये बड़ा आश्वासन
liz truss: लिज ट्रस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को कॉल कर कहा कि ब्रिटेन पहले की तरह ही यूक्रेन को इस युद्ध में पूर्ण समर्थन देता रहेगा. उन्होंने रूस को घेरने पर भी चर्चा की.
Britain PM liz truss Started Her job: ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने मंगलवार को पद ग्रहण करने के तुरंत बाद पीएम के रूप में पहली कॉल की. यह कॉल उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को की. उन्होंने जेलेंस्की से कहा कि ब्रिटेन पहले की तरह ही यूक्रेन को पूर्ण समर्थन देता रहेगा. पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि "प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपने समकक्ष के साथ पहली मुलाकात में यूक्रेनी नेता को दोहराया कि उन्हें उनका पूरा समर्थन है और यूक्रेन लंबे समय तक ब्रिटेन की सहायता पर निर्भर रह सकता है."
रूस को घेरने पर भी हुई चर्चा
प्रवक्ता ने बताया कि, "वैश्विक सुरक्षा को मजबूत करने की आवश्यकता और रूसी राष्ट्रपति के देश को आर्थिक रूप से कमजोर करने की योजना पर भी दोनों ने बात की. उन्होंने इस युद्ध में यूक्रेन की बहादुरी की भी प्रशंसा की.
पुतिन को उठाना पड़ा है भारी नुकसान
बता दें कि यह युद्ध 5 महीने से अधिक समय से चल रहा है. इसमें बेशक यूक्रेन को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ हो, लेकिन रूसी राष्ट्रपति ने भी इसकी बड़ी कीमत चुकाई है. उनकी सेना के कई सीनियर अफसर इस युद्ध में मर चुके हैं, जबकि कई सैनिक घायल हैं. युद्ध शुरू होने से लेकर अब तक पुतिन के कई खास दोस्तों की संदिग्ध मौत हो चुकी है. रूस का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर तब तक पीछे नहीं हटेगा जब तक वह उससे हार न मान ले.
ये भी पढ़ें