Rishi Sunak Wife Akshata Murthy Profile: ऋषि सुनक के रूप में ब्रिटेन को अब नया प्रधानमंत्री मिल चुका है. वो ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री बने हैं. ब्रिटेन के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि वहां के प्रधानमंत्री की पत्नी की यूके की नागरिकता नहीं है. सही पढ़ा आपने ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति भारत के मशहूर बिजनेसमैन और इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं और उनके पास भारत की नागरिकता है.
इंफोसिस में अक्षता मूर्ति के शेयर हैं और उनकी संपत्ति करीब 430 मिलियन पाउंड की है. नाराणस मूर्ति ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर साल 1981 में एक टेक कंपनी की शुरूआत की थी. मौजूदा समय में इंफोसिस लगभग 75 बिलियन डॉलर्स की मार्केट वैल्यू वाली इस आउटसोर्सिंग कंपनी ने भारत को दुनिया के बैक ऑफिस के रूप को बदलकर रख दिया है.
नारायण मूर्ति
साल 2012 में फॉर्च्यून मैगजीन की हमारे दौर के 12 महान आंत्रप्रेन्योर लिस्ट में जगह बनाने वाले दो गैर अमेरिकियों में से एक इंफोसिस के चीफ के लिए साल 1974 में जिंदगी बदल देने वाला पल आया. उस साल उन्हें कम्युनिस्ट ईस्टर्न यूरोप में 4 रातें जेल में भी बितानी पड़ी. इसके बाद वो भ्रमित लेफ्टिस्ट से उदार पूंजीवादी में बदल गए.
सुधा मूर्ति
ऋषि सुनक की सास सुधा मूर्ति टाटा मोटर्स की पहली फीमेल इंजीनियर थीं. वो टाटा ग्रुप के चेयरमैन को एक पोस्टकार्ड के जरिए एक शिकायत करने के बाद चर्चा में आईं थीं. वो एक प्रतिष्ठित लेखक और सोशल वर्कर हैं. उन्होंने 60 हजार लाइब्रेरी और 16 हजार शौचालयों का निर्माण कराया है. नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा ने अपने घर में टीवी न रखते हुए अपने बच्चे अक्षता और रोहन के लिए सख्त परिवरिश का उदाहरण दिया. उन्होंने स्कूल के दूसरे बच्चों की तरह ही अपने बच्चों को भी ऑटोरिक्शा में स्कूल भेजने पर जोर दिया.
अक्षता मूर्ति
दरअसल, ऋषि सुनक जब स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे, तभी उनकी मुलाकात इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से हुई थी. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और साल 2009 में इन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया. ऋषि सुनक और अक्षता की दो बेटियां कृष्णा और अनुष्का हैं.
अक्षता के पास 70 करोड़ डॉलर के स्टेक
अक्षता मूर्ति के पास इंफोसिस कंपनी में 70 करोड़ डॉलर के स्टेक हैं. इसके दम पर वो दिवंगत महारानी एलिजाबेथ से भी ज्यादा अमीर हो जाती हैं. साल 2021 में संडे टाइम रिच लिस्ट के मुताबिक, एलिजाबेथ की पर्सनल वेल्थ 46 करोड़ डॉलर होने का अनुमान लगाया गया है. अक्षरा को हर साल लाखों डॉलर डिविडेंड के रूप में मिलते हैं, लेकिन यूके में अपने नॉन डॉमिसाइल स्टेटस के चलते अपनी कुछ इनकम टैक्स देने से बच जाती हैं. तो वहीं, ब्रिटेन में टैक्स को लेकर हुए बवाल के बाद ऋषि सुनक ने कहा है कि उनकी पत्नी अब दुनिया के किसी कोने से होने वाली इनकम पर यूके में टैक्स देंगीं.