Millionaire Become Pauper: अगर किस्मत साथ दे तो इंसान मिनटों में करोड़पति बन जाता है और किस्मत अगर साथ न हो तो देखते ही देखते करोड़पति भी कंगाल बन जाता है. कुछ ऐसी ही कहानी है ब्रिटेन में रहने वाले जॉन मैक्गिनीज की. जॉन कभी 100 करोड़ का मालिक था और कुछ गलतियों की वजह से वह कुछ ही दिन में कंगाल बन गया है.


द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन पर आज करोड़ों रुपये का कर्ज है. अब वह इस बात से परेशान रहता है कि आखिर वह अपने कर्ज को कैसे चुकाएगा. उसने शॉपिंग और मस्ती के लिए जिन-जिन क्रेडिट कार्ड्स को यूज किया, अब उसका बिल कैसे भरेगा. जॉन का बैंक अकाउंट अब खाली हो चुका है. आइए जानते हैं आखिर क्यों जॉन 100 करोड़ रुपये का मालिक होने के बाद भी आज इस स्थिति में आ गया है.


1997 में जीती थी 100 करोड़ रुपये की लॉटरी


रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन मैक्गिनीज ने वर्ष 1997 में 100 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती थी. रुपये जीतने के बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था. जीते हुए रुपये हाथ में आते ही उसने उड़ाना शुरू कर दिया. उसने पहले तो 13 करोड़ रुपये का एक बंगला खरीदा. इसके बाद उसने एक अपार्टमेंट खरीदा, जो सीफेसिंग था. इस घर की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये थी. घर खरीदने के बाद जॉन ने लग्जरी गाड़ियां खरीदनी शुरू कीं. उसने बेंटले, मर्सिडिज, जगुआर, फरारी औऱ बीएमडब्ल्यू कारें खरीद लीं. कार औऱ घर पर रुपये उड़ाने के बाद उसके पास कुल 30 करोड़ रुपये बच गए थे. उसने एक बार फिर गलती की और इन रुपयों को बिना प्लानिंग के एक जगह इन्वेस्ट कर दिया. कुछ दिन बाद ही ये रुपये डूब गए और जॉन को ये पता चला कि उसने जो कमाया था, वो सब गंवा चुका है तो उसके होश उड़ गए.


कंगाल हुआ तो गलती का हुआ अहसास


जॉन ने मीडिया को बताया कि अपनी बदहाली के लिए वह खुद जिम्मेदार है. उसने अपने पैसों को लग्जरी कार और घर खरीदने में ही बर्बाद नहीं किया, बल्कि उसने करोड़ों रुपये अलग-अलग जगहों पर घूमने और छुट्टियां बिताने में भी बर्बाद कर दिया. लॉटरी जीतने के बाद वह सिर्फ डिजाइनर कपड़े ही पहनता था.


ये भी पढ़ें


भारत-जापान संबंधों को मिलेगी नई ऊंचाई, नए इंडो पैसिफिक प्लान में भारत से ज्यादा सहयोग चाहेंगे पीएम किशिदा फुमियो