Keir Starmer: ब्रिटेन के विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर (Keir Starmer) ने हिंदूफोबिया (Hinduphobia) को लेकर बड़ा बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि हमें हिंदूफोबिया से लड़ना चाहिए. यह बयान उन्होंने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के मद्देनजर दिया. स्टार्मर ने कहा कि वह विभाजनकारी राजनीति और समुदायों के भीतर नफरत फैलाने वाले चरमपंथी तत्वों को समाप्त करने को लेकर वह प्रतिबद्ध हैं.
कीर स्टार्मर बुधवार (5 अक्टूबर) को लंदन में यूरोप के सबसे बड़े नवरात्रि समारोहों में से एक में शामिल हुए. जहां उन्होंने सैकड़ों ब्रिटिश भारतीयों की एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 'विभाजनकारी राजनीति' को खत्म करने के लिए दृढ़ थे. यूके में कुछ प्रवासी संगठनों ने दावा किया है कि पिछले महीने लीसेस्टर में विकार हिंदूफोबिया या हिंदुओं पर लक्षित घृणा अपराधों को दर्शाता है, जो सोशल मीडिया की वजह से पैदा हुए थे.
'हिंदूफोबिया की समाज में कोई जगह नहीं'
कीर स्टार्मर ने कहा कि हिंदूफोबिया का हमारे समाज में कहीं भी कोई स्थान नहीं है और हम सभी को मिलकर इससे लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह इस बात से पूरी तरह वाकिफ हैं कि कुछ लोगों धर्म के आधार पर निशाना बनाया जा रहा है. साथ ही कुछ सालों से घृणा अपराधों में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि वह विभाजनकारी राजनीति से थक चुके हैं.
'हमे मिलकर नफरत को खत्म करना होगा'
साथ ही उन्होंने हाल के सप्ताहों में लीसेस्टर और बर्मिंघम की सड़कों पर हुए विभाजन की निंदा की. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का शोषण करने वाले चरमपंथियों द्वारा फैलाई गई हिंसा और नफरत को हमे मिलकर खत्म करना होगा. इसके खिलाफ सभी को मिलकर मजबूती से खड़ा होना चाहिए.
'गरीबी, अन्याय और नफरत को हराने की जरूरत'
उन्होंने कहा कि विजयादशमी समारोह में आपके साथ शामिल होकर वह विशेष रूप से सम्मानित महसूस कर रहे हैं. दुनिया भर में रावण के पुतलों को जलाने वाली आग हमारे समाज के सामने आने वाली बुराई को बुझाने की जरूरत की याद दिलाती है . गरीबी, अन्याय, नफरत को हराने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:
Marijuana: अमेरिका में गांजा रखने और इस्तेमाल करने पर नहीं होगी जेल, बाइडेन बोले- दोषी रिहा किए जाएं
UNHRC में भारत ने नहीं किया चीन के खिलाफ वोट, खारिज हुआ उइगर मुसलमानों पर लाया गया प्रस्ताव