Corona in Britain: ब्रिटेन में बेकाबू कोरोना से अब तक 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, बूस्टर डोज लेने पर सरकार का जोर
Britain Government की ओर से जानकारी दी गई है कि देश में कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) की शुरुआत के बाद संक्रमण की वजह से अब तक 1 लाख 50 हजार से अधिक लोगों की जान गई है.
Corona in Britain: ब्रिटेन में कोविड-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. वहीं कोविड-19 की वजह से काफी संख्या में यहां लोगों की मौतें हुईं हैं. यूरोप में कोरोना की वजह से सबसे बुरी तरह से प्रभावित देशों में ब्रिटेन शामिल है. ब्रिटेन सरकार (Britain Government) की ओर से जानकारी दी गई है कि देश में कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) की शुरुआत के बाद संक्रमण की वजह से अब तक 1 लाख 50 हजार से अधिक लोगों की जान गई है. बताया जा रहा है कि रूस एकमात्र यूरोपीय देश है जहां मरने वालों की संख्या अधिक है. इस बीच बूस्टर डोज लेने पर जोर दिया जा रहा है.
ब्रिटेन में 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत
हालांकि ब्रिटेन में पिछले सप्ताह 200,000 से अधिक के रिकॉर्ड आंकड़े के बाद से दैनिक रिपोर्ट किए गए मामलों की संख्या में गिरावट आई है. पिछले 24 घंटों में 146,390 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. अस्पतालों के सैकड़ों कर्मचारी भी कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) हुए हैं. कोविड पॉजिटिव की संख्या बढ़ने और क्वारंटीन होने की वजह से अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी है. जिसके बाद अस्पतालों पर बोझ बढ़ा है. इस बीच कर्मचारियों की गंभीर कमी को दूर करने के लिए लंदन के अस्पतालों में सैनिकों की तैनाती की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Pakistan News: पाकिस्तान में पर्यटकों की जिंदगी पर बर्फबारी की मार, इस शहर में वाहनों में फंसे 21 लोगों की मौत
टीकाकरण और बूस्टर डोज पर जोर
रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने शुक्रवार को कहा था कि ब्रिटेन ओमिक्रोन के प्रकोप के कारण कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए लंदन के अस्पतालों में सैनिकों को तैनात करेगा. अस्पताल में भर्ती होना और मौतों की संख्या फिर भी महामारी की पहली लहर की तुलना में बहुत कम हैं जब लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था. सरकार आम लोगों से बूस्टर डोज लेने की अपील कर रही है. वहीं अभी तक टीका नहीं लेने वाले लोगों को भी जागरुक किया जा रहा है और उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीन लेने की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ें: US Talk To Russia: मिसाइल सिस्टम और सैन्य अभ्यासों को लेकर रूस से बातचीत करेगा अमेरिका, यूक्रेन को लेकर है तनाव