Queen Elizabeth Funeral: अपनी महारानी (Queen) को अंतिम विदाई देने के लिए ब्रिटेन (Britain) में लोग फूलों (Flowers) को खरीद रहे हैं. इस बार फूलों की बिक्री में भारी इजाफा हुआ है. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth-2) का अंतिम संस्कार (Funeral) अगले सप्ताह होना है लेकिन यहां के लोग फूलों की बुकिंग (Flowers Booking) पहले से ही कर रहे हैं और इनकी बिक्री शुरू हो गई है.
लंदन के फूल बाजार कोलंबिया रोड पर फूल खरीदने वालों का तांता लगा हुआ है. ये लोग अपनी महारानी की अंतिम विदाई में कोईर कसर नहीं छोड़ना चाहते. महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद हजारों की संख्या में लोगों ने उनके महल के बाहर कार्ड, फूलों के गुलदस्ते और खिलौने उनके सम्मान में रखे थे. तो वहीं, फूल विक्रेताओं का कहना है कि सामान्य दिनों की अपेक्षा इन दिनों बहुत भीड़ है.
महारानी के पसंदीदा फूलों की भारी मांग
महारानी एलिजाबेथ को अंतिम विदाई देने के लिए उनके पसंदीदा फूलों की भारी मांग हो रही है. महारानी को सफेद लिली और पीले रंग के फूल बहुत पसंद थे. ब्रिटेन में फ्लॉवर एसोसिएशन का कहना है कि हाल के दिनों में फूलों की मांग में भारी इजाफा हुआ है विशेषकर उनके पसंदीदा सेफद लिली फूलों की. बाजार में फूल खरीदने आए रॉबर्ट का कहना है कि मुझे पता है कि रानी को पीले रंग के फूल भी पसंद थे तो मैं उनके लिए पीले रंग के लिली के फूल ले रहा हूं.
विदेशों से आए टूरिस्ट भी खरीद रहे फूल
महारानी (Elizabeth) का अंतिम संस्कार (Funeral) भले ही अगले हफ्ते होना है लेकिन उन्हें सम्मान देने के लिए विदेशों से आए टूरिस्ट (Tourist) भी फूल (Flowers) खरीद रहे हैं. इसके अलावा, कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि इस बार फूलों के बिक्री में राजकुमारी डायना (Princess Diana) की मौत के बाद हुई फूलों की बिक्री से ज्यादा इजाफा हुआ है. फूल विक्रेता (Flower Seller) रोसारिया रोस्पो का कहना है कि डायना की मौत के बाद भी फूलों की भारी बिक्री हुई थी लेकिन इस बार ये बिक्री ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: कौन करेगा क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के पालतू कुत्तों की देखभाल? जानें