Boris Johonson: भारत में जेसीबी की सवारी, जॉनसन को पड़ रही भारी, विपक्ष ने मुद्दा बनाकर मांगा इस्तीफा
Boris Johnson JCB Controversy: बुलडोजर के चर्चे इन दिनों ब्रिटेन में भी हो रहे हैं. इसे लेकर विपक्षी दल पीएम बोरिस जॉनसन से इस्तीफा मांग रहे हैं. पिछले हफ्ते वह भारत दौरे पर जेसीबी पर बैठे थे.
Boris Johnson in News: बुलडोजर के चर्चे इन दिनों ब्रिटेन में भी खूब हो रहे हैं. इसे लेकर विपक्षी दल प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से इस्तीफा मांग रहे हैं. दरअसल, पिछले हफ्ते बोरिस जॉनसन भारत के दौरे पर थे. इस दौरान गुजरात में उन्होंने ‘जेसीबी’ (ब्रिटिश बुलडोजर कंपनी) की फैक्ट्री का दौरा किया था. अब विपक्ष दल उनके इस दौरे को मुद्दा बना रहे हैं.
इसलिए बना मुद्दा
रिपोर्ट के मुताबिक जेसीबी ब्रिटेन के जे.सी. बैमफोर्ड एक्सकेवेटर की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है, लेकिन विरोध की वजह यह नहीं है. दरअसल भारतीय मूल की नाडिया व्हिटोम सहित लेबर पार्टी के कई सांसदों ने जॉनसन के दौरे पर सवाल इसलिए उठाया है क्योंकि इस कंपनी के कुछ उपकरणों का यूज जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण हटाने के दौरान हुआ था. जबकि सुप्रीम कोर्ट ने इस कार्ऱवाई को गलत बताया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस में स्कॉटिश नेशनल पार्टी के सदस्य इयान ब्लैकफोर्ड के एक प्रश्न पर विपक्ष ने सवाल किया कि वह कहां हैं? सभी विपक्षी उस कनिष्ठ मंत्री को ढूंढ रहे थे, जो बोरिस के भारत दौरे के दौरान सदन में जवाब देने वाली थीं, लेकिन उनके जवाब न देने की वजह से विपक्षी दल के नेता नाराज हो गए और उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से इस्तीफे की मांग की.
अक्सर विवादों में रहते हैं जॉनसन
बता दें कि बोरिस जॉनसन अक्सर विवादों में आते रहते हैं. पिछले दिनों ही एक साल पहले कोरोना लॉकडाउन के नियमों को तोड़ते हुए पार्टी करने के मामले में उन पर जुर्माना भी लगा था. इसी मुद्दे को लेकर वह पिछले साल भी विवादों में थे. विपक्ष ने तब भी उनका इस्तीफा मांगा था.
ये भी पढ़ें
Mobile Internet Services: पटियाला में इंटरनेट सेवाएं की गईं निलंबित, शुक्रवार को हुई थी हिंसा