UK Elections: ब्रिटेन में प्रधानमंत्री (British PM) पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे (UK Elections Results) आने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. कुछ ही घंटों बाद यानी कल ब्रिटेन (Britain) के नई प्रधानमंत्री के बारे में पता चल जाएगा. इस पद के लिए भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) अपनी ही पार्टी (Conservative Party) की दूसरी उम्मीदवार लिज ट्रस (Liz Truss) के साथ कड़े मुकाबले में हैं. 


चुनाव नतीजों से पहले आए लगभग सभी प्री पोल सर्वे में ऋषि सुनक को लिज ट्रस से पीछे बताया गया है. हालांकि, उम्मीदवारी की घोषणा के वक्त ऋषि सुनक लिज ट्रस से आगे बताए गए थे. प्री पोल सर्वे के नतीजों में पिछड़ने के बाद भी सुनक के समर्थक उनके जीतने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि बोरिस जॉनसन ने भी प्री पोल सर्वे में पिछड़ने के बावजूद जीत दर्ज की थी.


आखिर सर्वे के नतीजों में कैसे पिछड़े ऋषि सुनक?


माना जा रहा है कि चुनाव अभियान के दौरान मुद्दों को लेकर ऋषि सुनक ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए जबकि कंजर्वेटिव पार्टी से ही उनकी प्रतिद्वंदी लिज ट्रस ऐसा करने में सफल बताई जा रही हैं. लिज ट्रस ने टैक्स में कटौती करने के वादे पर चुनाव लड़ा है. उन्होंने पीएम बनने पर टैक्स में 1.25 फीसदी तक की कटौती करने के लिए कहा है जबकि सुनक इसके उलट कर बढ़ाने पर जोर देते रहे हैं.


सुनक के मुताबिक, टैक्स कटौती से केवल अमीर लोगों को फायदा होगा और उन्हें इसकी कोई जरूरत भी नहीं है. एक साक्षात्कार में सुनक ने कहा था कि वह झूठे वादे करने के बजाय हारना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा था कि अगर पीएम बनते हैं तो आर्थिक तौर पर कमजोर तबके के लोगों के  लिए काम करेंगे. सुनक ने वादा किया था वह उन परिवारों की मदद करेंगे जो बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर चिंतित है. इसके अलावा, सुनक ब्रिटेन में महंगाई के मुद्दे पर चुनाव लड़े. 


बोरिस जॉनसन का विरोध भी सुनक के पिछड़ने की एक वजह


सुनक के पिछड़ने को लेकर एक वजह उनके द्वारा बोरिस जॉनसन का विरोध भी बताया जा रहा है. इसी साल जुलाई में ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के नेतृत्व पर पार्टी के कई नेताओं ने सवाल उठाते हुए इस्तीफा दिया था. वहीं, ऋषि सुनक ने भी ब्रिटेन के वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था जबकि लिज ट्रस जॉनसन के साथ खड़ी रही थीं. सांसदों का विश्वास खोने के कारण जॉनसन को भी पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था, हालांकि अगला पीएम बनने तक वह इस पद का कार्यभार संभाल रहे हैं. इसी वजह से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. 


वहीं, चुनाव की शुरुआत में ही बोरिस जॉनसन ने ऋषि सुनक का विरोध किया था. जॉनसन ने कहा था कि वह किसी को भी पीएम बनता देख सकते हैं लेकिन सुनक को नहीं. इन सब बातों को सुनक के पिछड़ने की वजह के तौर पर देखा जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Italy PM Election: क्या पहली महिला प्रधानमंत्री बन सकती हैं जॉर्जिया मेलोनी? जानें कौन करेगा इटली में 'राज'


Explained: पाकिस्तान में सैलाब ने मचाई तबाही, ये हैं दुनिया की 5 बड़ी आपदाएं, जब गई हजारों लोगों की जान