United Kingdom PM: अगले चुनाव में ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक हार सकते हैं अपनी सीट, सर्वे में सामने आई चौंकाने वाली बात
Rishi Sunak News : ब्रिटेन में हुए ताजा सर्वे में यह बात निकलकर सामने आई है कि ब्रिटेन में होने वाले आगामी आम चुनाव में अपनी संसदीय सीट भी हार जाएंगे.
United Kingdom PM: भारतीय मूल के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ब्रिटेन में होने वाले आगामी आम चुनाव में अपनी संसदीय सीट को खो सकते हैं. यह दावा ब्रिटेन की सावंता एजेंसी ने किया है. एजेंसी ने अपने सर्वे में विपक्षी लेबर पार्टी को प्रधानमंत्री की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी से 20 सीट ज्यादा भी दी है. सावंता ने मंगलवार (13 दिसंबर) को अपने एक बयान में कहा कि लेबर पार्टी 314 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पार करेगी. सावंत ने यह भी कहा कि कीर स्टारर की पार्टी को 48% और टोरी को 28% वोट शेयर आम चुनाव में मिलेगा.
यॉर्कशायर में पीएम सुनक के निर्वाचन क्षेत्र और लिंकनशायर के उत्तर में और सभी सीटों को मिलाकर कंजरवेटिव पार्टी को लगभग 300 सीटों पर हार का सामना करना पड़ सकता है. सावंता ने 2 दिसंबर से 5 दिसंबर के बीच 6,237 ब्रिटिश वयस्कों का भी साक्षात्कार लिया है.
सर्वे में कंजरवेटिव पार्टी से बहुत आगे है लेबर पार्टी
इस सर्वे में लेबर पार्टी को कंजरवेटिव पार्टी से काफी आगे बताया गया है. इस सर्वे से तो यह बात साफ हो गई कि साल 2025 में होने वाले चुनाव में पीएम सुनक को अपनी पार्टी की छवि सुधारने के लिए काफी मेहनत करना पड़ेगा. टोरी ब्रांड इस साल बुरी तरह से फेल हो गया है क्योंकि सांसदों ने सुनक के पहले, लिज़ ट्रस सहित दो प्रधानमंत्रियों को बाहर कर दिया है.
🚨NEW MRP MODEL🚨
— Savanta UK (@Savanta_UK) December 13, 2022
Seat forecast
Labour 482 (+280)
Conservative 69 (-296)
SNP 55 (+7)
LD 21 (+10)
Plaid Cymru 4 (=)
Green 1 (=)
Labour majority of 314
All change from GE 2019 resultshttps://t.co/sDQCQHkQ71 pic.twitter.com/DAPRfgfRx9
45 फीसदी लोगों को लेबर पार्टी पर भरोसा
मंगलवार को डेल्टा पोल ने 1,088 लोगों के साथ एक अलग सर्वे किया. इस सर्वे में लेबर पार्टी को 45% और टोरीज़ को 32% लोगों ने अपनी पसंद बताया. सावंता के राजनीतिक अनुसंधान निदेशक क्रिस हॉपकिंस ने कहा कि सर्वे से यह पता चलता है कि अगर ऋषि सुनक लेबर लीड को बिंदु-दर-बिंदु कम करते हैं तो 2024 के परिणाम कुछ और भी आ सकते हैं."
2019 में कितनी सीटें
2019 के आम चुनाव में टोरी पार्टी ने कुल 365 सीटें जीती थीं. अब निलंबन और उप-चुनावों में हार के परिणामस्वरूप उनके पास केवल 356 सीटें हैं. सबसे ताजा जारी किए हुए पोल के तहत उनकी पार्टी लेबर पार्टी के 482 की तुलना में सिर्फ 69 सीटें जीत सकती है. सावंता के सर्वे में पता चला कि स्कॉटिश नेशनल पार्टी 55 और लिबरल डेमोक्रेट्स 21 सीटों पर जीत हासिल करेंगी.