Britain में नए PM की रेस में ऋषि सुनक सबसे आगे, टॉप 8 दावेदारों में भारतवंशी सुएला ब्रेवरमैन का भी नाम, आज पहले चरण का चुनाव
Britain Politics: ब्रिटेन की बोरिस जॉनसन सरकार में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) वित्त मंत्री थे. ब्रिटेन में ऋषि सुनक के इस्तीफे के बाद ही कई मंत्रियों ने भी अपना पद छोड़ दिया था.
Britain PM Race: ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद देश के नए प्रधानमंत्री की तलाश शुरु हो गई. मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई. प्रधानमंत्री पद के दावेदार 8 लोगों का नाम जारी कर दिया गया. प्रधानमंत्री चुनाव के पहले चरण में दो भारतीय जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. वो दो नाम हैं, ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman). ब्रिटेन के नए पीएम की रेस (UK PM Race) में ऋषि सुनक कुमार का नाम सबसे ऊपर है.
ऋषि सुनक बोरिस जॉनसन सरकार नें वित्त मंत्री थे. ब्रिटेन में ऋषि सुनक के इस्तीफे के बाद ही कई मंत्रियों ने भी अपना पद छोड़ दिया था. कई मंत्रियों के सरकार से बाहर आने पर काफी दबाव के बाद पीएम बोरिस जॉनसन को भी इस्तीफा देना पड़ा था.
ब्रिटेन में पीएम के लिए कौन-कौन दावेदार?
ब्रिटेन में भारतीय मूल के दो सांसदों-पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक और अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन ने पीएम बनने के लिए 8 दावेदारों में अपनी जगह बना ली. ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) का स्थान लेगा. सुनक और ब्रेवरमैन के अलावा इस सूची में विदेश मंत्री लिज ट्रस, नए वित्त मंत्री नाधिम जहावी, वाणिज्य मंत्री पेनी मोर्डेंट, पूर्व कैबिनेट मंत्री केमी बादेनोक, जेरेमी हंट और सांसद टॉम तुगेंदत शामिल हैं.
ऋषि सुनक PM की दौड़ में सबसे आगे
ऋषि सुनक के पास सर्वाधिक सांसदों का समर्थन है. 42 वर्षीय सुनक ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि मैं सकारात्मक प्रचार अभियान चला रहा हूं जो इस बात पर केंद्रित है कि मेरे नेतृत्व से पार्टी और देश को क्या लाभ हो सकता है. गोवा मूल की सुएला ब्रेवरमैन अभी ब्रिटिश कैबिनेट में अटॉर्नी जनरल हैं और 2015 से सांसद है. इस लिस्ट में जगह बनाने के लिए कम से कम 20 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी.
दूसरे दौर के लिए कितने सांसदों का समर्थन?
ब्रिटेन (Britain) में पीएम के लिए केवल वे ही उम्मीदवार दूसरे दौर में जा सकेंगे, जिनके पास कम से कम 30 सांसदों का समर्थन होगा. नामांकन प्रक्रिया बंद होने से कुछ ही समय पहले पाकिस्तानी मूल के दो उम्मीदवारों- पूर्व स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद (Sajid Javid) और विदेश कार्यालय के मंत्री रहमान चिश्ती ने अपने नाम वापस ले लिए, क्योंकि वे 20 सांसदों का समर्थन हासिल नहीं कर पाए. ब्रिटेन के नये पीएम (Britain PM) का चुनाव 5 सितंबर को किया जाएगा. गुरूवार को दूसरे चरण के मतदान के बाद चरणबद्ध तरीके से अंतिम दो उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: