Britain New PM: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा? ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक इस लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं. ऋषि सूनक अगर भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनते हैं तो ये भारत के लिए बहुत गौरव की बात होगी. ऋषि सुनक अगले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने के प्रबल दावेदार क्यों हैं, ये आपको बताएं, उससे पहले जरा ऋषि सुनक के बारे में कुछ जानकारियां जानिए.
कौन हैं ऋषि सुनक?
ऋषि सुनक के माता-पिता भारतीय मूल के थे. लेकिन उनके परिजन पूर्वी अफ्रीका से ब्रिटेन आए थे. 1980 में सुनक हैंपशर के साउथैम्टन में जन्मे. उन्होंने ऑक्सफॉर्ड से राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की और स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया. लेकिन उनकी सबसे बड़ी पहचान ये है कि वो इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद हैं. ऋषि सुनक की नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से शादी हुई है. 2019 में सुनक को बोरिस जॉनसन ने वित्त मंत्री बनाया था. लेकिन कल ऋषि सुनक ने वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया.
ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक अगला प्रधानमंत्री बनने की रेस में सबसे आगे भारतीय मूल के ऋषि सूनक ही चल रहे हैं. ब्रिटिश मीडिया में ये वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आपको जो महिला दिख रही हैं. वो ऋषि सूनक की पत्नी अक्षता मूर्ति हैं. कल जब उनके लंदन वाले घर के बाहर रिपोर्टर्स जमा थे तो अक्षता मूर्ति उनके लिए चाय लेकर आईं. बाद में रिपोर्टर्स ने ये तस्वीरें भी ट्वीट कीं और ये भी लिखा कि ऋषि सूनक की पत्नी ने बहुत अच्छी चाय बनाई थी और उन्हें चाय के साथ बिस्किट भी दिये थे.
ऋषि क्यों बन सकते हैं अगले ब्रिटिश पीएम ?
ऋषि सुनक की साफ छवि है और कोरोना काल में उन्हें योग्य प्रशासक माना गया. कोरोना काल में ऋषि सुनक ने देश को सफलतापूर्वक मंदी से निकाला. उनकी इसलिए भी तारीफ होती है कि वो सभी वर्गों को खुश करने में सफल रहे. इसके अलावा सरकार की प्रेस ब्रीफिंग में ऋषि सुनक ही अहम चेहरा होते हैं. कई मौकों पर टीवी डिबेट में बोरिस की जगह ऋषि ने हिस्सा लिया. इसीलिए ये उम्मीद की जा रही है कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं. वैसे ऋषि सनुक की पत्नी पर टैक्स चोरी के आरोप भी लगे थे, जिसकी वजह से उनकी आलोचना हुई थी.
ये भी पढ़ें: Boris Johnson Resign: सेक्स स्कैंडल, बगावत और पीएम का इस्तीफा... जानें आखिर क्यों बोरिस जॉनसन को छोड़नी पड़ी कुर्सी