Britain PM Race: ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के लिए चुनाव में भारतवंशी ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की दावेदारी और मजबूत हो गई है. चुनाव के पहले राउंड में सुनक की धमाकेदार जीत हुई है, जिसके बाद वो ब्रिटिश पीएम पद के प्रबल दावेदार हो गए हैं. ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के लिए पहले दौर का मतदान हुआ. ऋषि सुनक को 88 वोट मिले हैं. दूसरे स्थान पर काबिज रहीं वाणिज्य मंत्री पेनी मोर्डंट (Penny Mordaunt) को 67 मत मिले. 


विदेश मंत्री लिज ट्रूस 50 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. पूर्व कैबिनेट मंत्री केमी बडेनोच को 40 वोट मिले. बैकबेंचर टॉम तुगेंदत को 37 और अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन को 32 वोट मिले हैं.


ऋषि सुनक की दावेदारी और मजबूत


ब्रिटेन में पहले दौर के मतदान के बाद दोनों भारतवंशी उम्मीदवार ऋषि सुनक और सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) अगले दौर के लिए जगह बनाने में कामयाब रहे. वोट पाने वालो की लिस्ट में सुनक नंबर-1 पर रहे हैं. ऋषि सुनक को अपने सबसे नजदीकी प्रतिद्वंधी पेनी मोर्डंट से 13 वोट ज्यादा मिले हैं.


8 दावेदारों में से 2 रेस से बाहर


ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के इस्तीफे के बाद चुनाव के पहले दौर के लिए 8 लोगों के नाम पर मुहर लगी थी. नामांकन लिस्ट फाइनल होने के बाद बुधवार को मतदान हुआ. पहले चरण के मतदान के बाद 8 दावेदारों में दो दावेदार रेस से बाहर हो गए. दूसरे दौर में जाने के लिए वर्तमान चांसलर नादिम जाहावी (Nadhim Zahawi) और पूर्व कैबिनेट मंत्री जेरेमी हंट को जरुरी वोट नहीं मिले है. पहले चरण में जीत क लिए 30 सांसदों के समर्थन की जरुरत थी. ब्रिटेन के नये पीएम (Britain PM) का चुनाव 5 सितंबर को किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें - 


Sri Lanka Crisis: प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सेना और पुलिस को मिली खुली छूट, भीड़ ने पीएम ऑफिस पर किया कब्जा


Gotabaya Rajapaksa: देश छोड़ने में मालदीव संसद अध्यक्ष नशीद ने की राजपक्षे की मदद, इस तरह हुआ खुलासा