Explained: क्यों ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन का जाना तय है? जानें क्या है सांसद क्रिस पिंचर से जुड़ा विवाद?
Britain Politics: ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) फिलहाल इस्तीफा देने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने इस्तीफे की मांग करने वाले माइकल गोवे को विश्वासघात के आरोप में पद से बर्खास्त कर दिया.
UK Political Crisis: ब्रिटेन में एक के बाद एक कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में पीएम बोरिस (PM Boris Johnson) की सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है. कई वरिष्ठ मंत्रियों ने इस्तीफा देते हुए पीएम बोरिस जॉनसन से भी इस्तीफे की मांग कर दी है. सांसद क्रिस पिंचर (Chris Pincher) के प्रमोशन के बाद खड़ा हुआ विवाद थमता नहीं दिख रहा है. इसी से नाराजगी के बाद देश के वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने अपने पद से इस्तीफा दिया. उसके बाद इस्तीफों की झड़ी लग गई.
ब्रिटेन में कम से कम 9 कैबिनेट मंत्रियों ने पीएम बोरिस जॉनसन से इस्तीफे की मांग की थी. हालांकि पीएम बोरिस जॉनसन इस्तीफा देने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने इस्तीफे की मांग करने वाले माइकल गोवे को विश्वासघात के आरोप में उनके पद से बर्खास्त कर दिया.
बोरिस जॉनसन की कुर्सी क्यों है खतरे में?
ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में शामिल अब तक 39 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. पीएम जॉनसन पर भी कुर्सी छोड़ने को लेकर दबाव काफी बढ़ गया है. पिछले एक महीने में ये दूसरी बार है जब बोरिस जॉनसन की कुर्सी पर संकट मंडरा रहा है. खास बात ये है कि कई ऐसे मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है जो पहले कभी जॉनसन के कट्टर समर्थक रहे हैं. पिछली बार ऋषि सुनक और साजिद जाविद ने सरकार बचाने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन वो भी पीएम जॉनसन का साथ छोड़ चुके हैं.
क्यों बढ़ रहा है इस्तीफे का दबाव?
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने पिछले महीने विश्वास मत जीतने में सफलता हासिल की थी. ऐसे में कंजर्वेटिव पार्टी के नियम के मुताबिक उनके खिलाफ एक साल तक दूसरा अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है. हालांकि पार्टी के ही कई सांसद चाहते हैं कि इस अवधि को कम किया जाए या फिर खत्म किया जाए. कई सांसद बाकी के मंत्रियों पर भी इस्तीफे का दबाव बना रहे हैं. कई मंत्री और सांसद पीएम बोरिस जॉनसन के नेतृत्व पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसका खास मकसद पीएम बोरिस जॉनसन को इस्तीफे के लिए मजबूर करना ही है.
क्रिस पिंचर से जुड़ा विवाद क्या है?
ब्रिटेन (Britain) में सांसद क्रिस पिंचर (Chris Pincher) पर नशे में यौन दुराचार और लोगों से गलत बर्ताव करने के आरोप लगे थे. इस बात की जानकारी होते हुए भी ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने उन्हें प्रमोशन दिया था, जिसके बाद उनके नेतृत्व को लेकर सवाल उठने लगे थे. सरकार की खूब किरकिरी हुई थी. विपक्ष तो हमलावर था ही, साथ ही जॉनसन की अपनी पार्टी के सांसद भी सवाल खड़े कर रहे थे. हालांकि पीएम बोरिस जॉनसन ने बाद में सफाई देते हुए कहा था कि क्रिस पिंचर का प्रमोशन गलत फैसला था. ये मसला उस वक्त सुर्खियों में था जब पीएम जॉनसन 'पार्टी गेट' प्रकरण को लेकर पहले से ही घिरे थे.
ये भी पढ़ें:
Britain Politics: ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन सरकार पर मंडराया खतरा, 39 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा