Britain Second TV Debate: ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद से प्रधानमंत्री पद की रेस जारी है. ब्रिटेन में पीएम पद के लिए उम्मीदवारों के बीच आज टीवी डिबेट (Second TV Debate) का दूसरा दौर होगा. कंजर्वेटिव पार्टी के पांच दावेदार ब्रिटेन के अगले पीएम बनने की होड़ में रविवार को दूसरी टेलीविजन बहस में भिड़ेंगे. भारत वंशी ऋषि सुनक (Rishi Sunak) पीएम पद के लिए दावेदारों में अभी सबसे आगे चल रहे हैं. इससे पहले शुक्रवार ब्रिटेन में टोरी लीडरशिप डिबेट (Britain Tory Leadership Debate) के दौरान टैक्स को लेकर दावेदार भिड़ते दिखे थे.


ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक 358 कंजर्वेटिव सांसदों में पसंदीदा के रूप में उभरे हैं. सोमवार को अगले दौर की वोटिंग होगी. दावेदारों को अंतिम दो तक सीमित करने के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद वोट करेंगे.


पहली डिबेट पर किस मसले पर हुई चर्चा?


ब्रिटेन में शुक्रवार की पहली टीवी बहस में आर्थिक नीति पर चर्चा हुई थी. भारतवंशी ऋषि सुनक ने नीतियों में ईमानदारी पर जोर दिया. भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री सुनक की विदेश मंत्री लिज ट्रूस के साथ भिड़ंत हुई. लिज ने वादा किया है कि पीएम बनने पर वह पहले दिन ही टैक्स में कटौती का फैसला लेंगी. भारतवंशी ऋषि सुनक ने त्वरित टैक्स कटौती के बजाय हालात के हिसाब से आर्थिक योजनाएं लागू करने को लेकर अपनी बात कही है. सुनक ने कहा कि महंगाई से बाहर निकलने के लिए उधार लेना कोई योजना नहीं हो सकती, यह बस एक परिकथा है. केमी बैडेनोच और टॉम तुगेंदहत ने कुछ दूसरे मसलों पर अपने विचार रखे. 


पहली डिबेट में किसने किया बेहतर प्रदर्शन?


ब्रिटेन (Britain) में पहली डिबेट में किसने बेहतर प्रदर्शन किया, इसको लेकर एक सर्वे में टॉम तुगेंदहत (Tom Tugendhat) को 36 फीसदी वोट मिले, जबकि 24 फीसदी मत के साथ भारतवंशी ऋषि सुनक दूसरे स्थान पर काबिज रहे. मोर्डंट और बैडेनोच को 12-12 फीसदी वोट मिले हैं. इसके साथ ही लिज ट्रूस को सात फीसदी वोट ही मिले. सोमवार को तीसरे दौर की वोटिंग के पहले रविवार को भी इन पांचों दावेदारों की बहस होगी, जिसका सीधा प्रसारण होगा. सोमवार को कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) के सांसदों के वोट से मुकाबले में कम वोट प्राप्त करने वाले दावेदार बाहर हो जाएंगे और केवल दो दावेदार बचेंगे.


ये भी पढ़ें:


Sri Lanka President Election: कौन होगा श्रीलंका का अगला राष्ट्रपति? इन 4 नामों की हो रही चर्चा


China में इस्लाम को लेकर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दिया बड़ा बयान, अधिकारियों को दिए खास निर्देश