UK PM Race: ऋषि सुनक पीएम पद की रेस में पीछे, बोले- 'मैं झूठा वादा नहीं करता, इससे अच्छा हार जाऊं'
Britain Polls: ऋषि सुनक ने बताया कि वह कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व अभियान में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित हैं, भले ही पार्टी के मतदाताओं के सर्वे में लिज ट्रस के मजबूत होने की भविष्यवाणी की गई हो.
Britain Polls: ब्रिटेन (Britain) में प्रधानमंत्री पद (Prime Minister) के लिए चुनाव (Election) हो रहे हैं. भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) कंजर्वेटिव पार्टी से पीएम उम्मीदवार हैं. ऋषि सुनक ने गुरुवार (17 अगस्त) को कहा, वह कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) के नेतृत्व अभियान में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित हैं, भले ही पार्टी के मतदाताओं के सर्वे में उनकी प्रतिद्वंद्वी लिज ट्रस के मजबूत होने की भविष्यवाणी की गई हो. आईटीवी चैनल के 'दिस मॉर्निंग' प्रोग्राम के साथ एक इंटरव्यू में भारतीय मूल के पूर्व चांसलर ने कहा, 'उन्हें निश्चित रूप से जीत मिलेगी'.
इससे पहले गुरुवार (11 अगस्त ) को स्काई न्यूज के लिए एक नए YouGov पोल ने दिखाया कि लिज ट्रस ने 32 अंकों की ठोस बढ़त हासिल की है. इस चुनाव में मतदान करने वाले टोरी सदस्यों के अन्य सर्वेक्षणों ने ऋषि सुनक के पक्ष में एक समान झुकाव दिखाया है. वहीं, ITV पर चर्चा के दौरान बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल में पूर्व मंत्री ने स्वीकार किया कि यह थोड़ा अजीब था कि उनके पूर्व बॉस ने पिछले महीने टोरी नेता और ब्रिटिश प्रधान मंत्री के रूप में अपने इस्तीफे की घोषणा करने से कुछ दिन पहले इस्तीफा दे दिया था.
'यह दुनिया का अंत नहीं है'
बता दें कि पूर्व पीएम जॉनसन के मंत्रियों ने उनकी निगरानी में लॉकडाउन कानून तोड़ने वाली पार्टियों के पार्टीगेट घोटाले और उनके करीबी सहयोगियों से जुड़े कुछ अन्य घोटालों पर संकट के हफ्तों के बाद पिछले महीने की शुरुआत में एक के बाद एक इस्तीफा दे दिया था. जबकि ऋषि सुनक ने स्वीकार किया कि उनके चांसलर का पद छोड़ना जॉनसन के नेतृत्व के लिए एक बड़ा झटका था, उन्होंने कहा कि 'यह दुनिया का अंत नहीं है'.
'मैं लोगों के साथ ईमानदार रहूंगा'
ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने कहा, 'मैंने अपने जीवन को आसान नहीं बनाया है, ऐसी बातें कह रहे हैं जो शायद कुछ लोग सुनना नहीं चाहते हैं.' उन्होंने कहा, 'इसलिए इस नेतृत्व (Leadership) की दौड़ में मैं बहुत से आसान वादे नहीं कर रहा हूं जो मुझे लगता है कि झूठे हैं, मैं उन चीजों को कहने के बजाय हार जाऊं, जो मुझे नहीं लगता कि बांटा जा सकता है, मैं लोगों के साथ ईमानदार रहूंगा.'
यह भी पढ़ेंः
Salman Rushdie Biography: कौन हैं सलमान रुश्दी, जिन पर न्यूयॉर्क में चाकू से हुआ हमला