भारत में बेशक लोग कोविड प्रोटोकॉल को लेकर उतने गंभीर नजर नजर नहीं आते. जिन्हें इन नियमों का पालन करना चाहिए वो तो इन्हें नजरअंदाज करते ही हैं, साथ ही जिन पर कार्रवाई की जिम्मेदारी है वो भी इस पर ध्यान नहीं देते. पर ब्रिटेन में स्थिति ऐसी नहीं है. यहां लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर जुर्माना लगा है. मामला पिछले साल के 19 जून का है. पीएम जॉनसन ने जुर्माना अदा करने के बाद इस गलती के लिए माफी भी मांगी है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बोरिस जॉनसन पर कितने रुपये का जुर्माना लगाया गया है, लेकिन इस पद पर रहते हुए नियम तोड़ने और जुर्माना झेलने वाले वह ब्रिटेन के पहले पीएम बन गए हैं.
इस्तीफा देने से किया इनकार
बता दें कि पिछले साल जून में जब कोरोना की लहर चरम पर थी, तब 19 जून का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जॉनसन पार्टी करते दिखे थे. इस मामले को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी. अब जुर्माना लगने के बाद फिर विपक्ष ने इसे उठाया और इस्तीफे की मांग की. उन्होंने जुर्माना अदा करते ही माफी मांगी है, लेकिन इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने बताया कि यह सरप्राइज बर्थडे पार्टी थी, जो उनके कुछ खास लोगों ने रखी थी. तब उन्हें इस बात का पता नहीं था कि वह नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. उन्होंने आगे से किसी भी गलत काम से इनकार किया है. उन्होंने ये भी कहा कि, जनता ने उन्हें बहुमत दिया और वह इस्तीफा देने की जगह देश से जुड़े मुद्दों पर काम करेंगे.
लोगों में दिखा था गुस्सा
बता दें कि जब पीएम के पार्टी करने की खबर सामने आई थी, तो उससे लोगों में काफी गुस्सा था. लोगों का कहना था कि पीएम खुद सेलिब्रेट कर रहे हैं और आम लोगों को घरों में कैद कर दिया गया है. उन्हें जरूरी काम के लिए भी निकलने नहीं दिया जा रहा है औऱ अपनों से मिलने तक नहीं दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
New York Subway Shooting: न्यूयॉर्क पुलिस ने बताया हमलावर का हुलिया, आतंकी हमला मानने से किया इनकार