Britain's Queen Elizabeth II Funeral: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Britain's Queen Elizabeth II) के अंतिम संस्कार (Funeral) के दौरान ताबूत में एक मकड़ी (Spider) को रेंगते हुए देखा गया था. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बिन बुलाए मेहमान को महारानी के ताबूत के ऊपर कुछ खूबसूरत फूलों में रखे हाथों से लिखे कार्ड पर देखा. ऐसा प्रतीत होता है कि यह नोट किंग चार्ल्स III द्वारा लिखा गया था. जैसे ही रानी के ताबूत को वेस्टमिंस्टर एब्बे में ले जाया गया, उसके करीबी लोग उसके पीछे जुलूस में चलते हुए यात्रा में शामिल हो गए. 


मेट्रो की एक रिपोर्ट के अनुसार, छोटी हरी मकड़ी जल्द ही गुलदस्ते में गायब हो गई, लेकिन इसकी तस्वीरें अब ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रही हैं. एक ट्विटर यूजर ने पूछा, "क्या किसी और ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताबूत पर मकड़ी को सवारी करते हुए देखा?"






दुनियाभर के राष्ट्रध्यक्ष और राजघराने हुए शामिल


गौतलब है कि क्वीन एजिलाबेथ द्वितीय का 8 सितंबर को निधन हो गया था. सोमवार को दुनिया के कुछ सबसे शक्तिशाली लोग ब्रिटेन के सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले सम्राट को विदाई देने के लिए लंदन में इकट्ठा हुए. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने शनिवार को भारत की ओर से क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय को अपना सम्मान दिया और साथ ही किंग चार्ल्स III से मुलाकात की.


इनके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और दूसरे देशों के नेता भी महारानी के अंतिम संस्कार के लिए लंदन पहुंचे हैं. महारानी के अंतिम संस्कार में दुनियाभर के लगभग 500 राजघरानों, राष्ट्रध्यक्षों और सरकार के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है. लंदन की सड़कों पर हजारों लोगों ने राजकीय अंतिम संस्कार के लिए लाइन लगाई, जो ब्रिटेन में 57 वर्षों में पहली बार आयोजित किया जा रहा है. 


लोगों ने ऐसे दी अपनी महारानी को श्रद्धांजलि


स्थानीय लोगों में से एक ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से कहा, "रानी में यह खासियत थी कि वह सभी लोगों को एक साथ लेकर आती थी, इसलिए उनके शासन को समाप्त करने का एक उपयुक्त तरीका है, जिसमें सभी लोग उसके अंतिम संस्कार को देखने के लिए एक साथ आते हैं. ब्रिटेन के अपने सम्राट को अलविदा कहते हुए कुछ ने सिर झुकाए रखा, दूसरों ने आंसू पोंछे.


इसे भी पढ़ेंः-


Chandigarh University Video Row: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड में तीन गिरफ्तार, SIT का हुआ गठन, जानें- अभी तक का पूरा अपडेट


Aligarh News: 'मदरसों और एएमयू को बारूद से उड़ा देना चाहिए', स्वामी यति नरसिंहानंद का विवादित बयान, केस दर्ज