Queen Elizabeth II Funeral: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ( Queen Elizabeth II) के निधन के बाद राष्ट्रीय शोक का दौर जारी है. ब्रिटेन समेत दुनियाभर के लोग उन्हें अंतिम विदाई दे रहे हैं. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 साल की उम्र में निधन हो गया था. वह करीब 70 साल तक ब्रिटेन की महारानी के पद पर बनी रहीं. ब्रिटेन का शाही परिवार और वहां की जनता वेस्टमिंस्टर एबे (Westminster Abbey) में उन्हें आखिरी विदाई देंगे. दुनियाभर के कई बड़े नेता और यूरोपीय शाही परिवारों के सदस्य महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ब्रिटेन पहुंच रहे हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन (America President Joe Biden) और प्रथम महिला जिल बिडेन (Jill Biden) 19 सितंबर को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ब्रिटेन पहुंच चुके हैं. व्हाइट हाउस (White House) के मुताबिक, राष्ट्रपति और प्रथम महिला शनिवार को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि देंगे. वे दोनों समारोह स्थल पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के लिए आधिकारिक शोक पुस्तक पर साइन भी करेंगे.
इन देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी होंगे शामिल
क्वीन एलीजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार के लिए कई देशों के राजनीतिक प्रमुखों से लेकर शाही परिवार के अलग-अलग सदस्यों और दुनियाभर के गणमान्य लोग ब्रिटेन के लिए उड़ान भरेंगे. हालांकि, अतिथियों की आधिकारिक लिस्ट अब तक जारी नहीं की गई है. न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक, अमेरिका के अलावा रूस, बेलारूस, अफगानिस्तान, म्यांमार, सीरिया और वेनेजुएला को क्वीन के अंतिम संस्कार में शामिल होने का न्योता भेजा गया है.
मीडिया में इस बात को लेकर भी चर्चा थी कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी क्वीन के अंतिम संस्कार में उपस्थित होंगे. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, ब्रिटेन सरकार ने इस यह कहते हुए खारिज कर दिया कि केवल वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ही क्वीन के अंतिम संस्कार में भाग लेंगे. न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक, अंतिम संस्कार में 75000 लोग मौजूद रहेंगे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी जाएंगी लंदन
वहीं, महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार में अमेरिकी राष्ट्रपति के अलावा न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन, जापान के सम्राट नारुहितो भी शामिल होंगे. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लंदन जाएंगी.
इसे भी पढ़ेः-