लंदन: ब्रिटेन (Britain) की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) ने रविवार को थाईलैंड के राजा (Thailand's King) को पछाड़कर फ्रांस के लुई-चौदहवें (France's Louis XIV) के बाद इतिहास में दुनिया के दूसरे सबसे लंबे समय तक राजगद्दी संभालने का रिकॉर्ड बनाया.  राष्ट्र की सेवा के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 96-वर्षीय महारानी की प्लेटिनम जयंती (Platinum Jubilee) मना रहे ब्रिटेन में पिछले सप्ताहांत (Weekend) कई भव्य कार्यक्रम हुए.


अब उन्होंने थाईलैंड के राजा भूमिबल अदुल्यादेज (Bhumibol Adulyadej) को पछाड़कर दूसरे लंबे समय तक राज करने का एक नया रिकॉर्ड बनाया है. भूमिबल ने 1927 और 2016 के बीच 70 साल 126 दिनों तक राज किया था. फ्रांस के लुई-चौदहवें सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला सम्राट बने हुए हैं, जिन्होंने 1643 से 1715 तक 72 वर्ष 110 दिन तक शासन किया था.


क्वीन विक्टोरिया को छोड़ा पीछे
वर्ष 1953 में ताज पहनने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय सितंबर 2015 में अपनी परदादी महारानी विक्टोरिया ( Queen Victoria) को पीछे छोड़ते हुए सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली ब्रिटिश सम्राज्ञी (British monarc) बनीं.


महारानी ने एक पत्र लिखकर राष्ट्र को धन्यवाद कहा
प्लेटिनम जुबली समारोह के तहत ब्रिटेन (UK) और राष्ट्रमंडल (Commonwealth) में चार दिन के शाही परेड और अन्य कार्यक्रमों के बाद महारानी ने एक पत्र लिखकर राष्ट्र को धन्यवाद देते हुए कहा कि आने वाले कई वर्षों तक एकजुटता की यह नई भावना महसूस की जाएगी.


इस बीच, 'द संडे टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार विलियम - ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज (William -- The Duke Of Cambridge) अपना 40वां जन्मदिन मनाएंगे और इस अवसर पर वह अपने परिवार को लंदन (London) से बर्कशायर (Berkshire) ले जाएंगे.


यह भी पढ़ें: 


Russia Ukraine War: एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा- रूस ने यूक्रेन के खारकीव में युद्ध अपराधों को अंजाम दिया


Russia Ukraine War: यूक्रेन का दावा- रूसी गोलाबारी ने बर्बाद कर दिया गोदामों में रखा 300,000 टन अनाज