Queen Elizabeth: ग्रीक राजकुमार से शादी, जयपुर में टाइगर का शिकार और सिखों का प्रदर्शन, इन विवादों में रहीं ब्रिटेन की महारानी
Elizabeth Controversies: 8 सितंबर को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का निधन हो गया. उन्होंने 70 साल का ब्रिटेन पर राज किया. इस आर्टिकल में जानिए महारानी अपने शासन के दौरान किन बड़े विवादों में रहीं.
Queen Elizabeth Death: 8 सितंबर की दोपहर ब्रिटेन (Britain) के लिए एक बड़ा दुख लेकर आई. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के निधन (Britain Queen Elizabeth Died) की खबर से हर कोई स्तब्ध रह गया. 96 साल की उम्र में क्वीन एलिजाबेथ इस दुनिया को अलविदा कह गईं.
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि एलिजाबेथ के शासन में ब्रिटेन नई बुलंदियों को छुआ. हालांकि बहुत ही कम लोग ये बात जानते हैं कि ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ भी कई तरह के विवादों में रहीं थीं. चलिए हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ कंट्रोवर्सी के बारे में बताते हैं.
विवादों में रही राजकुमार फिलिप से शादी
ग्रीक राजकुमार फिलिप से शादी करने के उनके फैसले ने बहस छेड़ दी थी. इस दौरान एलिजाबेथ को अपने परिवार के लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलिजाबेथ का परिवार फिलिप को किन्हीं वजहों के चलते पसंद नहीं करता था. बताया जाता है कि महारानी की शादी में उनकी बहनों को भी नहीं बुलाया गया था. इसी के साथ महाराननी के ताऊ व विंडसर के ड्यूक को भी इस विवाह में नहीं बुलाया गया था.
विवादों में रहा महारानी का जयपुर दौरा
दिवंगत महारानी एलिजाबेथ अपने पति और ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग के दिवंगत प्रिंस फिलिप के साथ 23 जनवरी, 1961 को पहली बार भारत आईं थीं. इस दौरान महारानी एलिजाबेथ और उनके पति ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग, प्रिंस फिलिप जयपुर से रणथंभौर टाइगर का शिकार करने भी गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड में इसको लेकर प्रदर्शन शुरू हो गया था. उसके बाद भारत में भी ये सुर्खियों में आ गया. तत्कालीन पीएम जवाहरलाल नेहरू इसे लेकर चिंतित हो गए. उन्होंने सवाई मानसिंह को चिट्ठी लिखकर कहा कि आप यह सुनिश्चित कर लें कि इस शूट में किसी जिंदा जानवर का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.
सिखों ने दिल्ली में किया प्रदर्शन
महारानी एलिजाबेथ 1997 में भी भारत दौरे पर आईं थीं. इस दौरान जब वे दिल्ली पहुंची तो सिख प्रदर्शनकारियों ने उनका जमकर विरोध किया. सिख प्रदर्शनकारियों ने ब्रिटिश सेना में पगड़ी पहनने पर रोक लगाने का कड़ा विरोध किया. महारानी ने जलियावाला बाग हत्याकांड को लेकर भी ठीक से माफी नहीं मांगी जिससे लोग काफी नाराज हो गए. ब्रिटिश अखबार द इंडिपेंडेंट ने 13 अक्टूबर 1997 को लिखा, "महारानी हर वह चीज कर रही हैं जो भारत को पसंद आए लेकिन अभी तक ऐसा होता नहीं दिख रहा है."
ये भी पढ़ें- ब्रिटेन की महारानी का क्या था हीरे से रिश्ता? कोहिनूर के जिक्र पर क्यों सामने आती है एजिलाबेथ-II की तस्वीर