Rishi Sunak and Liz Truss: ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी के अगले नेता और ब्रिटिश पीएम के लिए रेस जारी है. इस रेस में अब ऋषि सुनक (Rishi Sunak) काफी पीछे चल रहे हैं. वहीं, लिज ट्रस (Liz Truss ) यूके की अगली प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं, जो कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों द्वारा मतदान के करीब पहुंच रही हैं.  


पूर्व चांसलर ऋषि सुनक के खिलाफ विदेश सचिव को खड़ा करने वाले ग्रीष्मकालीन लंबे अभियान का परिणाम सोमवार को जारी किया जाएग. इससे पहले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन औपचारिक रूप से महारानी एलिजाबेथ को अपना इस्तीफा सौंप देंगे. जॉनसन के इस्तीफे की घोषणा के एक महीने बाद ऑनलाइन मतदान अगस्त में शुरू हुआ था. 


ट्रस ने बढ़ाई सुनक के लिए मुश्किलें


ऋषि सुनक और लिज ट्रस की किस्मत का फैसला शुक्रवार को बैलेट बॉक्स में बंद हो जाएगा. शुक्रवार शाम 5 बजे वोटिंग की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी, जिसके बाद 5 सितंबर को विजेता के नाम की घोषणा होगी. फिलहाल सुनक पीछे चल रहे हैं. लिज ट्रस ने सुनक के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. 


टोरी सदस्यों को अपने पक्ष में करने का आरोप 


ऋषि और ट्रस दोनों ने ही एक दूसरे पर आरोप लगाए और टोरी सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए लुभावने वादे किए. क्योंकि, सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाला टोरी पार्टी का नेता और ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बनेगा. करीब 180,000 टोरी सदस्यों के पास दो सितंबर तक किसी एक उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने का अधिकार है. 


हालांकि, ऋषि सुनक ने बार-बार लिज ट्रस (Liz Truss) की टैक्स कटौती योजनाओं को परियों की कहानी बताया था. सुनक ने विदेश सचिव ट्रस पर मतदाताओं के साथ बेईमान होने का भी आरोप लगाया था.


ये भी पढ़ें :


Gotabaya Rajapaksa: श्रीलंका के शीर्ष सैन्य अधिकारी बोले- देश वापस लौटेंगे पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे


Starbucks New CEO: भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन बने स्टारबक्स के नए CEO, इस तारीख से संभालेंगे जिम्मेदारी