Britain: पुलिस की वर्दी का धौंस दिखा करता था रेप, 12 महिलाओं को बना चुका था शिकार, दिल दहला देगा इस शख्स की कहानी
Crime News: डेविड कैरिक नाम के व्यक्ति ने रेप सहित कम से कम 71 यौन अपराधों को अंजाम दिया था. 48 साल का कैरिक पुलिस अधिकारी बताया जा रहा है. वह करीब 20 साल से ऐसी घटनाओं को अंजाम देता आ रहा था.
Britain: ब्रिटेन से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पुलिस अधिकारी महिलाओं को अपने झांसे में फंसा उनके साथ बलात्कार और यौन शोषण किया करता था. उसने खुद दर्जन भर महिलाओं के साथ बलात्कार और यौन अपराधों के आरोपों को स्वीकारा है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो डेविड कैरिक नाम के व्यक्ति ने रेप सहित कम से कम 71 यौन अपराधों को अंजाम दिया है. 48 साल का कैरिक पुलिस अधिकारी बताया जा रहा है. वह करीब 20 साल से ऐसी घटनाओं को अंजाम देता आ रहा था. जानकारी की माने तो डेविड कैरिक अपनी पुलिस की वर्दी का दुरूपयोग किया करता था. इसके साथ ही जो भी महिला इसके खिलाफ शिकायत करने की योजना बनाती, यह उसे धमकी देने लगता था.
महिलाओं के साथ करता था जानवरों जैसा व्यवहार
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, डेविड ने बॉयफ्रेंड बनकर 12 महिलाओं को अपना शिकार बनाया. उस पर 48 रेप करने सहित कई आरोप लगाए गए हैं. वह महिलाओं के साथ जानवरों की तरह बर्ताव करता था. बलात्कार करने के बाद वह महिलाओं को जमकर प्रताड़ित किया करता था. उन्हें बेल्ट से मारता था , जिसके बाद उनके अलमारी में बंद कर देता था.
रिपोर्ट की माने तो डेविड महिलाओं को अपनी गिरफ्त में लेने के बाद बेहद क्रूरता पूर्व व्यवहार करता था. मारपीट करने के साथ ही उन्हें नंगा करके घर की सफाई करवाता, उन पर पेशाब करता था. इतना ही नहीं, महीनों तक महिलाओं को कमरे में कैद रखता था.
पुलिस के नाम पर देता था धमकी
जो भी पीड़िता उनके खिलाफ शिकायत करने को कहती तो वह धमकी देता था, साथ ही कहता था की मैं पुलिस में हूं. तुम्हारी बात पर कोई यकीन नहीं करेगा. ख़ास बात यह है कि पुलिस से पहले यह व्यक्ति सेना में था. वह देश की संसद में भी तैनात रह चुका है.