UK Covid Cases: ब्रिटेन में लगातार दूसरे दिन कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज, 88,376 लोग हुए संक्रमित, ओमिक्रोन का खतरा जारी
UK Covid Cases: ब्रिटेन में आज यानी गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले दर्ज हुए. ब्रिटेन में गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड 88,376 मामले सामने आए.
![UK Covid Cases: ब्रिटेन में लगातार दूसरे दिन कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज, 88,376 लोग हुए संक्रमित, ओमिक्रोन का खतरा जारी Britain Reports Another Record 88,376 New Covid Cases Omicron threat continues UK Covid Cases: ब्रिटेन में लगातार दूसरे दिन कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज, 88,376 लोग हुए संक्रमित, ओमिक्रोन का खतरा जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/b8fb034f06407981c41221f2a05589ac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UK Covid Cases: ब्रिटेन में आज यानी गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले दर्ज हुए. ब्रिटेन में गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड 88,376 मामले सामने आए. ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का तेजी से प्रसार हो रहा है, ऐसे में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में रिकॉर्ड इजाफा ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. वहीं, सरकार ने यह भी कहा कि पिछले 28 दिनों में कोविड पॉजिटवि पाए गए 165 लोगों की मौत हुई है.
बता दें कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से ये दूसरा दिन है जब ब्रिटेन में कोविड-19 के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए. ब्रिटेन में बुधवार कोविड-19 के 78,610 नए मामले दर्ज किए गए थे. इससे पहले 8 जनवरी को रिकॉर्ड कोरोना वायरस के 68,053 मामले दर्ज किए गए थे, तब ब्रिटेन में लॉकडाउन लगा था. जनवरी में दर्ज आंकड़े से ये करीब 10,000 ज्यादा है.
मामलों में चौंकाने वाली बढ़ोतरी हो सकती है
ब्रिटेन की हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी के प्रमुख डॉ. जेनी हैरिस ने पहले चेतावनी दी थी कि महामारी शुरू होने के बाद से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से सबसे ज्यादा खतरा है. उन्होंने कहा था कि अगले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में चौंकाने वाली बढ़ोतरी हो सकती है. स्वास्थ्य अधिकारी ने स्पष्ट कहा था कि ओमिक्रोन वेरिएंट के के चलते कोरोना के मामले बढ़ने की उम्मीद है. वहीं, ब्रिटेन में कुछ ही हफ्तों में ओमिक्रोन वेरिएंट तेजी से फैल रहा है.
बीते दिन यानी मंगलवार को ब्रिटेन में कोरोना वायरस के 59,610 मामले की पुष्टि हुई थी. ब्रिटेन में कोरोना के मामले में ये उछाल पाबंदियों को लेकर गाइडलाइन जारी करने के बाद सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के आने के बाद ब्रिटेन में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की साजिश का खुलासा, आतंकियों को दिए ये टारगेट, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)