Britain Storm Bert: ब्रिटेन में नवंबर 2024 के अंत में तूफान बर्ट ने भारी तबाही मचाई. यह "मल्टी-हैजर्ड" घटना थी, जिसमें 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं, भारी बारिश, बर्फबारी और बाढ़ शामिल थीं. तूफान के कारण ब्रिटेन और आयरलैंड में परिवहन व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई. इस दौरान स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो गई की लोगों को घरों में जमा पानी निकालने के लिए बाल्टी, डिब्बे और टब का इस्तेमाल करना पड़ा.


इससे जुड़ा एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे प्राकृतिक आपदा ने एक विकसित देश को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है. लोगों को अपने हाथों से पानी निकालना पड़ा रहा है.


ब्रिटेन में तूफान बर्ट की वजह से लगभग 27,000 घरों में बिजली कट गई, और कई सड़कें, पुल और रेलमार्ग बंद हो गए. इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में भारी बर्फबारी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया. इसके अलावा वेल्स में भूस्खलन की घटनाएं हुईं, जिससे परिवारों को बचाना पड़ा. इस दौरान दो लोगों की मौत भी हो गई. दक्षिणी इंग्लैंड में बाढ़ और भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है. इस तूफान ने ब्रिटेन के विभिन्न हिस्सों में अलर्ट जारी कर दिया था और लोगों को यात्रा से बचने की सलाह दी गई थी.






ब्रिटेन में बाढ़ की वार्निंग
नेचुरल रिसोर्सेज वेल्स के रिपोर्ट के मुताबिक फोर्ज रोड, ओस्बस्टन और स्केनफ्रिथ में मोनो नदी में जलस्तर बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है. इसके वजह से आस-पास के इलाकों में बाढ़ का संकट पैदा हो सकता है. इसके लिए लोगों को चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा पूरे पूरे ब्रिटेन में 100 से अधिक बाढ़ की वार्निंग और 200 बाढ़ अलर्ट दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें: इस्कॉन को क्यों किया जा रहा टारगेट, बांग्लादेश में कुल कितने मंदिर, क्यों खिलाफ हैं कट्टरपंथी