Russia-Ukraine War: जिनेवा में भाषण दे रहे थे रूस के विदेश मंत्री, वॉकआउट कर गए फ्रांस, ब्रिटेन और यूक्रेन समेत कई देशों के राजनयिक
Russia-Ukraine War: यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस को कड़े प्रतिबंधों और आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. व्यापार से लेकर एयरस्पेस समेत कई प्रतिबंध विभिन्न देशों ने रूस पर लगाए हैं. इस बीच जिनेवा में निरस्त्रीकरण पर कॉन्फ्रेंस में भी रूस को कूटनीतिक बहिष्कार झेलना पड़ा.
यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस को कड़े प्रतिबंधों और आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. व्यापार से लेकर एयरस्पेस समेत कई प्रतिबंध विभिन्न देशों ने रूस पर लगाए हैं. इस बीच जिनेवा में निरस्त्रीकरण पर कॉन्फ्रेंस में भी रूस को कूटनीतिक बहिष्कार झेलना पड़ा. यूक्रेन के राजदूत के साथ-साथ अन्य कई देशों के राजनयिकों ने मंगलवार को उस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार कर दिया, जिसे रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव संबोधित कर रहे थे.
रूस के विदेश मंत्री ने निरस्त्रीकरण बैठक के दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि यूक्रेन परमाणु हथियार हासिल करने की कोशिश कर रहा था और इसे रोकना बेहद जरूरी था. उन्होंने कहा, 'यूक्रेन के पास अब भी सोवियत की टेक्नोलॉजी है और ऐसे हथियारों की डिलीवरी के साधन भी.' जब वह भाषण दे रहे थे, उसी वक्त यूक्रेन, फ्रांस और ब्रिटेन के राजनयिकों ने यूक्रेन पर हमला करने को लेकर वॉक आउट कर दिया.
Most diplomats in Geneva leave the meeting room when Russian foreign minister Lavrov addresses the Human Rights Council.
— PJ Kleiweg (@PJKleiweg) March 1, 2022
A very rare event in diplomacy. #WeStandWithUkraine#StandingWithUkraine #HumanRights https://t.co/KU7qLw8EsD
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में लगातार दोनों देशों के सैनिकों और आम लोगों की मौत हो रही है. जंग के छठे दिन हुए ताज़ा रूसी हमले में यूक्रेन के 70 से ज्यादा सैनिकों के मारे जाने की खबर है. रूसी तोप से यूक्रेन के मिलिट्री बेस पर हमला किया गया, जिसमें बड़ी तादाद में सैनिकों की मौत हो गई. हमला ओखतिरका में हुआ. ये शहर खारकीव और कीव के बीच बसा हुआ है. इस हमले की जानकारी ओखतिरका के गवर्नर मित्रो ज़िवित्सकी ने फेसबुक पर दी है.
इससे पहले मंगलवार को ही खारकीव के सेंट्रल क्वायर में मौजूद क्षेत्रीय राज्य प्रशासन भवन को रूसी सेना ने उड़ा दिया. मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में छह लोग जख्मी हुए, जिसमें 1 बच्चा भी शामिल है. इस हमले का वीडियो भी सामने आया, जिसमें हमले के बाद पूरी बिल्डिंग तबाह होती नज़र आई. हमले में पास खड़ी कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. इस विस्फोट से इमारत की खिड़कियां टूट गईं.
वहीं यूक्रेन के खारकीव में मंगलवार को गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. विदेश मंत्रालय ने कहा, ''गहरे दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई. मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है. हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.''
मारे गए छात्र की पहचान नवीन एसजी के तौर पर हुई है. छात्र की उम्र 21 साल थी. नवीन एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था और वो चौथे साल में था. नवीन कर्नाटक के चलगेरी का रहने वाला था. छात्र की मौत पर विदेश मंत्रालय ने शोक व्यक्त किया है.
Russia Ukraine War: यूक्रेन के खारकीव में गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की मौत