British airlines In Pakistan: ब्रिटिश एयरलाइन वर्जिन अटलांटिक (British airlines Virgin Atlantic) ने रविवार (9 जुलाई) को इस्लामाबाद (Islamabad) से लंदन के हीथ्रो इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Heathrow international Airport) के लिए आखिरी उड़ान भरने के साथ ही पाकिस्तान में अपना कामकाज खत्म कर दिया है.
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन के एक प्लेन ने इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के लिए आखिरी उड़ान भरी.
ब्रिटिश एयरलाइन ने 2020 में संचालन शुरू किया
डॉन अखबार की सोमवार (10 जुलाई) को प्रकाशित खबर के अनुसार ब्रिटिश एयरलाइन ने दिसंबर 2020 में इस्लामाबाद में अपनी उड़ानों का संचालन शुरू किया था और वह सप्ताह में सात उड़ानों का संचालन करती थी. एयरलाइन ने शुरुआत में मैनचेस्टर तक चार और हीथ्रो एयरपोर्ट तक तीन उड़ानों का संचालन किया.
इसके बाद एअरलाइन ने अपनी सेवाओं को सप्ताह में हीथ्रो एयरपोर्ट तक केवल तीन उड़ानों में सीमित कर लिया था. खबर के अनुसार वर्जिन अटलांटिक ने इस्लामाबाद और लंदन के बीच ग्राहकों को उत्कृष्ट हवाई यात्रा सेवाएं उपलब्ध करायीं.
क्या पाकिस्तान की इकोनॉमी बनी वजह?
ब्रिटिश एयरलाइन वर्जिन अटलांटिक के प्रवक्ता ने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट और पाकिस्तान के बीच सेवाएं निलंबित करने का मुश्किल फैसला लेने के लिए खेद जताया. हालांकि, अभी तक ये साफतौर पर पता नहीं चल पाया है कि ब्रिटिश एयरलाइन वर्जिन अटलांटिक के इस फैसले के पीछे पाकिस्तान का आर्थिक संकट है, जिसके वजह से उसके कारोबार पर इतना बुरा असर पड़ गया कि उसे अपनी सर्विस को ही पाकिस्तान में बंद करना पड़ गया.