बदलता इमरान का पाकिस्तान: 10 साल बाद उड़ान सेवा शुरू करेगा ब्रिटिश एयरवेज
पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता शेरी रहमान ने इस फैसले का ट्वीट करके स्वागत किया. उन्होंने लिखा, "शानदार ख़बर ! पाकिस्तान में आपका फिर से स्वागत है." इस फैसले से पाकिस्तान में विदेशी निवेश बढ़ने की संभावना है क्योंकि इसे देश की बदलती छवी के तौर पर देखा जा रहा है.
लंदन: ब्रिटिश एयरवेज 10 साल बाद जून 2019 से पाकिस्तान के लिए फिर से उड़ान सेवा शुरू करेगी. एयरलाइन ने मंगलवार को यह घोषणा की. ब्रिटिश उच्चायुक्त थॉमस ड्रू ने ट्विटर पर एक वीडियो में कहा, "लंदन हीथ्रो हवाईअड्डे से इस्लामाबाद के नए हवाईअड्डे के लिए सीधी उड़ानें जून में शुरू होंगी."
पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता शेरी रहमान ने इस फैसले का ट्वीट करके स्वागत किया. उन्होंने लिखा, "शानदार ख़बर ! पाकिस्तान में आपका फिर से स्वागत है." इस फैसले से पाकिस्तान में विदेशी निवेश बढ़ने की संभावना है क्योंकि इसे देश की बदलती छवी के तौर पर देखा जा रहा है.
Great news ! Welcome back to Pakistan @britishairways https://t.co/A9OFFu2yYV
— SenatorSherryRehman (@sherryrehman) December 18, 2018
उन्होंने कहा, "इससे ब्रिटेन व पाकिस्तान के बीच संबंधों खासकर व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा." पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के प्रवासी पाकिस्तानी और मानव संसाधन विकास विशेष सहायक जुल्फी बुखारी ने कहा कि ब्रिटिश एयरवेज ने 1- साल पहले पाकिस्तान के लिए अपनी सेवाएं रोक दी थी.
बुखारी ने सेवाओं के शुरू करने की घोषणा को अभूतपूर्व बताया. ब्रिटिश एयरवेज ने सुरक्षा कारणों की वजह से सितंबर 2008 में पाकिस्तान के लिए उड़ानों को निलंबित कर दिया था. उन्हें ये फैसला एक ख़तरनाक धमाके के बाद लेना पड़ा था. ये धमाका इस्लामाबाद के मैरियट होटल में हुआ था जिसमें 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी देखें जनता के बुनियादी मुद्दों को छोड़ संसद में गला फाड़ हंगामा करने वाले सांसदों की घंटी बजाओ