एलन मस्क को लगा बड़ा झटका, ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने किया 'एक्स' का बॉयकॉट, 27 मिलियन से अधिक हैं फॉलोअर्स
Elon Musk News:ब्रिटिश न्यूज पेपर द गार्जियन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को बॉयकॉट करने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X को जहरीला कहा है.
![एलन मस्क को लगा बड़ा झटका, ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने किया 'एक्स' का बॉयकॉट, 27 मिलियन से अधिक हैं फॉलोअर्स British daily newspaper The Guardian said on it would no longer be posting content on social media platform X Elon Musk एलन मस्क को लगा बड़ा झटका, ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने किया 'एक्स' का बॉयकॉट, 27 मिलियन से अधिक हैं फॉलोअर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/14/0de7606196fd099fe1c835c5d369948c1731563354813425_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Elon Musk News: टेस्ला और सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के मालिक एलन मस्क इन दिनों खबरों में बने हुए है. डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें अपने कैबिनेट में जगह दी हैं. वही, अब उन्हें एक बड़ा झटका बजी लगा है. ब्रिटिश न्यूज पेपर द गार्जियन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का इस्तेमाल न करने का फैसला लिया है.
डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद अब एक्स पर एकतरफा होने के आरोप लग रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर द गार्जियन के 27 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. उन्होंने अब अपने हैंडल को आर्काइव कर दिया गया है.
द गार्जियन ने लिए बड़ा फैसला
इस फैसले को लेकर द गार्जियन ने कहा, "सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अब सब कुछ नेगेटिव हो गया है. हम अपने रीडर्स को ये बताना चाहते हैं कि अब एक्स पर किसी भी आधिकारिक गार्जियन आर्टिकल को पोस्ट नहीं करेंगे. उनके एक्स पर 80 से अधिक एकाउंट्स हैं, जिसमें उनके 27 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
द गार्जियन ने अपने बयान में आगे कहा, "सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन्हें जिस तरह के कंटेंट को लेकर चिंता था. उसमे दूर-दराज के षड्यंत्र के सिद्धांत और नस्लवाद शामिल थे." उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की साइट की कवरेज ने उसके निर्णय को साफ कर दिया है.
काफी समय से कर रहे थे विचार
द गार्जियन ने आगे कहा,"इसको लेकर हम काफी समय से विचार रहे थे. एक्स पर अक्सर परेशान करने वाले कंटेंट को प्रचारित किया जाता है. इसमें नस्लवाद भी होता है. X एक जहरीला मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है. इसके मलिक एलन मस्क अपने राजनीतिक विचार को आकार देने के लिए इसका प्रयोग कर सकते हैं.
पत्रकारों पर नहीं लगाया है प्रतिबंध
द गार्जियन ने आगे अपने बयान में कहा कि यूजर अभी भी उसके आर्टिकल को एक्स पर शेयर कर पाएंगे. इसके अलावा न्यूज इकठ्ठा करने के उद्देश्यों के लिए भी रिपोर्टर इसका प्रयोग कर सकते हैं. गार्जियन के पत्रकारों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)