UK Envoy Jane Marriott Visited PoK: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ब्रिटेन दौरे पर हैं. उन्होंंने बुधवार (10 जनवरी) को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ उनके PM हाउस 10 डाउनिंग स्ट्रीट में मुलाकात की. जब राजनाथ सिंह और ऋषि सुनक के बीच ये बैठक गर्मजोशी के साथ चल रही थी, उसी वक्त पाकिस्तान में मौजूद ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मेरियट ने भारत को चिढ़ाने वाला एक दौरा किया. उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मौजूद मीरपुर का दौरा किया. दरअसल, PoK को भारत अपना अभिन्न अंग बताता है और यहां होने वाले इस तरह के दौरे का विरोध करता आया है.



पाकिस्तान में मौजूद ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मेरियट ने PoK के दौरे से बवाल मच गया. जेन मेरियट बीते 10 जनवरी को PoK के दौरे पर गईं, इस दौरे से जुड़ी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट भी की.


ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मेरियट के PoK के दौरे पर उठे सवाल
ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मेरियट के PoK के दौरे के बाद कई तरह से सवाल उठ रहे हैं कि क्या वाकई में ब्रिटिश उच्चायुक्त ने अपनी मर्जी से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के हिस्से का दौरा किया. या फिर इस दौरे के पीछे ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक सरकार की मंजूरी मिली थी, जो खुद ब्रिटेन के इतिहास में पहले हिंदू प्रधानमंत्री है.


वैसे भी दुनिया के किसी भी देश के राजनयिकों को PoK के दौरे पर जाना विवादास्पद माना जाता है, क्योंकि भारत हमेशा से कड़े शब्दों में कह चुका है पाकिस्तान अवैध रूप से कश्मीर पर कब्जा किए हुए है. वहीं गौर करने वाली बात ये है कि ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मेरियट ने PoK का दौरा ऐसे वक्त किया, जब भारत के रक्षा मंत्री ब्रिटेन के दौरे पर गए हुए थें.


ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मेरियट का ट्वीट

ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मेरियट ने मीरपुर पहुंचने के बाद वहां की तस्वीरें ली, जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट पर लिखा कि मीरपुर से सलाम. ये ब्रिटेन और पाकिस्तान के लोगों के बीच आपसी संबंधों का केंद्र है. 70 फीसदी ब्रिटिश पाकिस्तानी जड़ें मीरपुर से हैं, जिससे हमारा साथ मिलकर काम करना प्रवासी हितों के लिए महत्वपूर्ण हो गया है. आपको धन्यवाद.






ये भी पढ़ें:Israel-Hamas War: इजरायली हमले में हर दिन 250 फिलिस्तीनियों की जा रही जान, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा