PM Rishi Sunak On Illegal Migration: ब्रिटिश (British) प्रधान मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने रविवार (5 मार्च) को अवैध प्रवासियों के मुद्दे से निपटने के लिए नए कानून बनाने की घोषणा की है. ब्रिटेन में लोग अवैध रूप से नाव की मदद से इंग्लिश चैनल क्रॉस करके आ जाते हैं. पीएम ने अवैध प्रवासन पर रोक लगाने की घोषणा की.
इस साल के लिए पीएम ऋषि सुनक ने अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं में रखा था. इसके लिए पड़ोसी देश फ्रांस (France) के साथ ब्रिटेन की समुद्री सीमा के बीच इस अवैध मार्ग पर नकेल कसने की बात की थी. वो गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन के साथ अब इस मुद्दे को हल करने के लिए अगले सप्ताह संसद में कानून पेश करने की योजना बना रही है.
कोई गलती न करें
ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने संडे एक्सप्रेस अखबार को बताया कि कोई गलती न करे, अगर आप (अवैध प्रवासी) यहां आते हैं, तो यहां रह नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि मैंने अवैध प्रवास के मुद्दे को अपनी शीर्ष पांच प्राथमिकताओं में से एक बना लिया है. नावों को हमेशा के लिए बंद करने की न लिया है. ब्रिटिश टैक्सपेयर पर अवैध इमीग्रेशन उचित नहीं है.
आपराधिक गिरोहों को अनैतिक व्यापार जारी रखने नहीं दिया जाएगा. मैं नावों को बंद करने के अपने वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.
समस्या का समाधान मिल गया
पीएम सुनक का मानना है कि उन्हें उस समस्या का समाधान मिल गया है, जो पिछले चार साल से सरकार को परेशान कर रही है. समूह ने अब मानवाधिकार कानूनों के किसी भी गलत इस्तेमाल पर ब्रेक लगाने के लिए नए कानून तैयार किए हैं. नया कानून एक्टिविस्ट वकीलों को पारिवारिक जीवन के अधिकार का उपयोग करने से रोकेगा.