(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अफवाहों के बीच दुनिया के सामने किम जोंग आए थे या उनका हमशक्ल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
ब्रिटिश सांसद ने दावा किया है कि पिछले दिनों प्योंगयांग में जो नजर आए वो किम जोंग नहीं बल्कि उनका हमशक्ल था. उन्होंने दोनों की तस्वीरें शेयर कर अंतर बताया.
नई दिल्ली: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की सेहत की खबरों के बीच अटकलें लग रहीं थी कि लेकिन कुछ दिन पहले ही किम जोंग किसी कार्यक्रम में शिरकत करते दिखे. इन तस्वीरों के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि अफवाहों का बाजार खत्म हो जाएगा लेकिन इसके उलट अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है. किम की ताजा तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.
दरअसल, दावा किया जा रहा है कि जो पब्लिक के बीच नजर आए, वह किम नहीं बल्कि उनका हमशक्ल था और ये दावा किसी आम आदमी ने नहीं बल्कि ब्रिटेन की सांसद लुइजी मेंश ने किया है. उन्होंने किम की नई और पुरानी तस्वीर ट्वीट कर दावा किया है कि जो शख्स नजर आया है वह किम नहीं है.
दोनों तस्वीरों में किम के दांतों में अंतर साफ देखा जा सकता है, जिसके आधार पर यह दावा किया जा रहा है कि दोनों शख्स अलग-अलग हैं. हालांकि, इनमें से जो तस्वीर फर्जी किम की बताई जा रही है, उसके साथ छेड़छाड़ का दावा किया गया है, क्योंकि वह प्योंगयांग में ली गईं ताजा तस्वीरों से मेल ही नहीं खाती है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों से किम को लेकर तमाम तरीके की अटकलें लग रहीं थी. यहां तक की लोग सवाल उठाने लगे थे कि वो जिंदा भी है या नहीं. नॉर्थ कोरियाई न्यूज एजेंसियों की ओर से जारी तस्वीर में तानाशाह बिलकुल स्वस्थ नजर आ रहा है. कुछ दिनों पहले ही अमेरिका की एक प्रोजेक्ट टीम ने नॉर्थ कोरिया के रिसोर्ट शहर वानसन में देखी गई किम के ट्रेन कि सेटेलाइट तस्वीरें जारी की थीं. जिसके बाद से चर्चा गर्म थी कि क्या किम जिंदा है?
ये भी पढ़ें
20 दिन बाद लोगों के बीच पहुंचा तानाशाह किम जोंग, फैक्ट्री का किया उद्घाटन शारजाह की 47 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, सात लोग घायल