एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ब्रिटेन: ट्रंप विरोधी याचिका पर संसद में बहस की तैयारी
लंदन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ब्रिटेन दौरे का दर्जा घटाया जाए या नहीं, इस पर ब्रिटिश सांसद बहस करेंगे. ऐसा अमेरिका के सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका प्रवेश पर बैन लगाये जाने के विरोध में हजारों प्रदर्शनकारियों के मार्च के साथ-साथ 16 लाख साइन किए हुए पिटीशन के सामने आने के बाद किया जाएगा.
इस बहस को 20 फरवरी को हाउस ऑफ कॉमन्स में आयोजित किया जाएगा और यात्रा जारी रखने के लिए 100,000 से अधिक लोगों के हस्ताक्षर वाली एक दूसरी याचिका पर भी चर्चा की जाएगी. एक लाख से ज्यादा हस्ताक्षर के बाद संसद की याचिका समिति ने संसद में विचार करने की आवश्यकता पर बल दिया.
बताते चलें कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सात मुस्लिम देशों- ईराक, ईरान, सीरिया, लीबिया, यमन, सूडान और सोमालिया के नागरिकों के अमेरिका प्रवेश पर बैन लगा दिया है. ये बैन 90 दिनों का है जिसके बाद इसकी समीक्षा होगी. इस बैन को आतंकवाद और उससे अमेरिका को होने वाले संभावित ख़तरे से जोड़ा गया है. संभव है कि भविष्य में इसमें पाकिस्तान जैसे देशों का नाम भी शामिल किया जाए. वैसे इस बैन से अमेरिका समेत दुनियाभर के लोगों में गुस्सा है और लगभग हर देश में इस फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement