एक्सप्लोरर
Advertisement
ब्रिटिश सांसदों ने ट्रम्प के ‘ग्लोबल गैग’ का विरोध करने की मांग की
लंदन: ब्रिटेन की विपक्षी पार्टी, लेबर पार्टी के सांसदों ने ब्रिटेन में भारतीय मूल की सबसे वरिष्ठ मंत्री प्रीति पटेल को चिट्ठी लिखकर उनसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हालिया गर्भपात (अवॉर्शन) विरोधी फैसले का विरोध करने और इसके प्रभाव को कम करने के लिए ‘तत्काल उपाय’ करने की मांग की. प्रीति, ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग की प्रभारी मंत्री हैं.
छह सांसदों ने उनसे महिला अधिकारों और परिवार कल्याण के लिए काम करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) का वित्त पोषण (पैसे का लेन-देन) बंद करने के ट्रम्प के फैसले से निपटने के लिए कदम उठाने की मांग की. ट्रम्प के इस फैसले को ‘ग्लोबल गैग’ करार दिया गया है. सांसद स्टीफन डॉटी, स्टेला क्रीसी, गैरेथ थॉमस, स्टीफन ट्विग, लुसिआना बर्गर और अन्ना टर्ली ने लिखा, ‘‘जैसा हमें यकीन है कि आपको पता होगा कि नये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने महिला अधिकारों और परिवार नियोजन के लिए काम करने वाले कई अंतरराष्ट्रीय एनजीओ का वित्तपोषण रोकने के लिए एक आदेश पर हस्ताक्षर किया है.’’
सांसदों ने कहा, ‘‘हम आपसे वित्त पोषण और नीति को लेकर तत्काल उपाय करने का अनुरोध करते हैं, जैसा पूर्व में नीदरलैंड की सरकार और ब्रिटेन की सरकार कर चुकी है, ताकि इस फैसले के प्रभाव को कम किया जा सके. बच्चे के जन्म संबंधी स्वास्थ्य के लिए धन में कटौती करने से गर्भपात खत्म नहीं होगा, इससे सुरक्षित गर्भपात पर रोक लग जाएगी. ट्रम्प को भले यह बात समझ ना आए लेकिन ब्रिटेन को आती है और हमें उसी अनुरूप काम करना चाहिए.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion