लंदन: ब्रिटेन की विपक्षी पार्टी, लेबर पार्टी के सांसदों ने ब्रिटेन में भारतीय मूल की सबसे वरिष्ठ मंत्री प्रीति पटेल को चिट्ठी लिखकर उनसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हालिया गर्भपात (अवॉर्शन) विरोधी फैसले का विरोध करने और इसके प्रभाव को कम करने के लिए ‘तत्काल उपाय’ करने की मांग की. प्रीति, ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग की प्रभारी मंत्री हैं.

छह सांसदों ने उनसे महिला अधिकारों और परिवार कल्याण के लिए काम करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) का वित्त पोषण (पैसे का लेन-देन) बंद करने के ट्रम्प के फैसले से निपटने के लिए कदम उठाने की मांग की. ट्रम्प के इस फैसले को ‘ग्लोबल गैग’ करार दिया गया है. सांसद स्टीफन डॉटी, स्टेला क्रीसी, गैरेथ थॉमस, स्टीफन ट्विग, लुसिआना बर्गर और अन्ना टर्ली ने लिखा, ‘‘जैसा हमें यकीन है कि आपको पता होगा कि नये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने महिला अधिकारों और परिवार नियोजन के लिए काम करने वाले कई अंतरराष्ट्रीय एनजीओ का वित्तपोषण रोकने के लिए एक आदेश पर हस्ताक्षर किया है.’’

सांसदों ने कहा, ‘‘हम आपसे वित्त पोषण और नीति को लेकर तत्काल उपाय करने का अनुरोध करते हैं, जैसा पूर्व में नीदरलैंड की सरकार और ब्रिटेन की सरकार कर चुकी है, ताकि इस फैसले के प्रभाव को कम किया जा सके. बच्चे के जन्म संबंधी स्वास्थ्य के लिए धन में कटौती करने से गर्भपात खत्म नहीं होगा, इससे सुरक्षित गर्भपात पर रोक लग जाएगी. ट्रम्प को भले यह बात समझ ना आए लेकिन ब्रिटेन को आती है और हमें उसी अनुरूप काम करना चाहिए.’’