UK Announces Aid To Ukraine: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन युद्ध के बाद यूक्रेन की संसद को संबोधित करने वाले पहले विदेशी नेता बन गए हैं. उन्होंने सैन्य सहायता में 300 मिलियन पाउंड (376 मिलियन डॉलर, 358 मिलियन यूरो) और देने का वादा किया. वीडियोलिंक के माध्यम से बोलते हुए, जॉनसन ने द्वितीय विश्व युद्ध में नाजियों के खिलाफ ब्रिटेन की लड़ाई का हवाला देते हुए कीव के प्रतिरोध को "बेहतरीन समय "बताया.


ब्रिटिश पीएम ने कहा, “यह यूक्रेन का बेहतरीन समय है, आपकी राष्ट्रीय कहानी का एक महाकाव्यात्मक अध्याय. आपके बच्चे और नाती-पोते कहेंगे कि यूक्रेनियन ने दुनिया को सिखाया कि एक हमलावर की पाशविक शक्ति स्वतंत्र होने के लिए दृढ़ संकल्पित लोगों की नैतिक शक्ति के सामने कुछ भी नहीं है. बता दें बोरिस जॉनसन पिछले दिनों यूक्रेन का दौरा भी कर चुके हैं. 


रूसी सेना का इस्पात संयंत्र पर हमला
मारियुपोल स्थित एक इस्पात संयंत्र के यूक्रेनी रक्षकों ने कहा है कि रूसी सैनिकों ने प्रतिरोध के इस अंतिम स्थान पर धावा बोलना शुरू कर दिया है. संयंत्र पर धावा नहीं बोलने के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश देने के करीब दो हफ्ते बाद यह कदम उठाया गया है. अजोवस्तल इस्पात संयंत्र में छिपे अजोव रेजिमेंट के डिप्टी कमांडर ने यह पुष्टि की है कि रूसी सैनिकों ने मंगलवार को संयंत्र पर हमला शुरू कर दिया.


पोप चाहते हैं पुतिन से मिलना
इस बीच पोप फ्रांसिस ने एक इतालवी अखबार से कहा है कि उन्होंने यूक्रेन में रूस के युद्ध को खत्म करने की कोशिश के तहत रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए मास्को की यात्रा करने का प्रस्ताव भेजा था. पोप के मुताबिक युद्ध शुरू होने के तीन हफ्ते बाद उन्होंने कार्डिनल पियेत्रो पैरोलीन के मार्फत यह प्रस्ताव भेजा था. पोप ने कहा, “हमें अब तक जवाब नहीं मिला है और हम अब भी आग्रह कर रहे हैं, हालांकि मुझे आशंका है कि पुतिन इस वक्त यह मुलाकात नहीं करना चाहेंगे.’’


यह भी पढ़ें: 


Video: यूक्रेन लैंडमाइन ब्लास्ट में पैर गंवाने वाली नर्स ने किया पति के साथ डांस, वीडियो वायरल


Russia Ukraine War: यूक्रेन का दावा- युद्ध में रूस को भारी नुकसान, अब तक इतने सैनिकों को खोया