Boris Johnson: ब्रिटेन के उप-प्रधानमंत्री डोमिनिक राब (Dominic Raab) ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित लॉकडाउन पार्टियों पर खास सवालों का जवाब नहीं दे सकते हैं, क्योंकि वे पुलिस जांच को पूर्वाग्रहित नहीं करना चाहते हैं. बता दें कि ब्रिटेन की पुलिस 500 से ज्यादा कागजात और 300 से ज्यादा तस्वीरों की जांच कर रही है कि डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित सभाओं में कहां-कहां कोविड-19 लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया है.


उप-प्रधानमंत्री डोमिनिक राब ने कहा, "अगर प्रधानमंत्री पुलिस को भेजे गए खास सवालों का जवाब देना शुरू करते हैं, तो उन पर जांच में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया जाएगा." वहीं, हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की एक तस्‍वीर के सामने आई थी, जिसके बाद देश में बवाल मच गया था. 


प्रधानमंत्री बोरिस की शराब पीते तस्वीर 


दरअसल, इस तस्‍वीर में प्रधानमंत्री बोरिस कई अन्‍य लोगों के साथ अपने सरकारी आवास के गार्डेन में बैठकर शराब पी रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह तस्‍वीर पिछले साल मई महीने की है. बोरिस जॉनसन पर बेहद सख्‍त कोरोना लॉकडाउन नियमों के उल्‍लंघन का आरोप लगा है.


लॉकडाउन पार्टी के लिए मांगी माफी


वहीं, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने डाउनिंग स्ट्रीट में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाली पार्टियों के लिए सोमवार को माफी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि उन पर और उनकी सरकार पर भरोसा किया जा सकता है. जॉनसन ने हाउस ऑफ कॉमन्स में सांसदों से कहा कि वे 'पार्टीगेट' मामले के मद्देनजर सरकार चलाने के तरीकों में बदलाव करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं इसे ठीक कर दूंगा.


लंदन पुलिस भी कर रही जांच


उनका यह बयान तब आया जब लोकसेवक सू ग्रे ने मामले की जांच में कहा कि प्रधानमंत्री और उनके कर्मचारियों की ओर से 2020 और 2021 में कोविड प्रतिबंधों के बीच पार्टी का आयोजन नियमों का उल्लंघन था. मामले में लंदन पुलिस भी अलग से जांच कर रही है. 


ये भी पढ़ें- 


Budget 2022: ITR में गड़बड़ी को सुधार करने के लिए 2 साल का समय मिलेगा, जानें बजट में करदाताओं के लिए क्या है


Union Budget 2022: बजट में रेलवे को बड़ा तोहफा, 3 साल में चलाई जाएंगी 400 नई वंदे भारत ट्रेनें