(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Christmas Party: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपने स्टाफ का वीडियो देख भड़के, लॉकडाउन पार्टी को लेकर उड़ा रहे मजाक
PM Boris Johnson Fire Over Video: ब्रिटेन में कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में हेल्थ मिनिस्टर मैट हैनकॉक को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी. हेल्थ मिनिस्टर ने जून में इस्तीफा दिया था.
PM Boris Johnson Fire Over Video: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) अपने वरिष्ठ सहयोगियों का एक वीडियो सामने आने के बाद भड़क गए. दरअसल, इस वीडियो में बोरिस जॉनसन के ये वरिष्ठ सहयोगी पिछले साल डाउनिंग स्ट्रीट में क्रिसमस पार्टी आयोजित करने का मजाक बना रहे थे, जब कोविड नियमों के तहत भीड़ और सामाजिक समारोह पर पाबंदी लगाई गई थी.
मालूम हो कि इस सरकार पर बार-बार लॉकडाउन के दौरान जारी गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. ब्रिटेन में कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में हेल्थ मिनिस्टर मैट हैनकॉक को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी. हेल्थ मिनिस्टर ने जून में इस खुलासे के बाद इस्तीफा दे दिया था कि उन्होंने अपने नजदीकी महिला सहयोगी के साथ संबंध के दौरान कोरोना नियमों को तोड़ा है.
काल्पनिक पार्टी को लेकर उड़ा रहे मजाक
वीडियो, ब्रॉडकास्टर आईटीवी न्यूज से मिला. वीडियो में दिखाया गया है कि बोरिस जॉनसन की प्रेस सेक्रेटरी एल्लेग्रा स्ट्रैटन, एडवाइजर ईड ओल्डफीड और अन्य स्टाफ पिछले साल 22 दिसंबर को एक रिहर्सल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक 'काल्पनिक पार्टी' के बारे में मजाक कर रहे हैं, तब कोई मीडिया मौजूद नहीं था. दरअसल, ये एक बिजनेस मीटिंग थी और इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया था. इस दौरान एल्लेग्रा स्ट्रैटन पनीर और वाइन के आदान-प्रदान के बारे में मजाक करते हुए हंस रही हैं.
गौरतलब है कि इस दौरान लंदन में सख्त कोरोना पाबंदी लगाई गई थी और दो या दो से ज्यादा लोगों के इनडोर सामाजिक समारोह पर भी पाबंदी लगाई गई थी. इस वीडियो को लेकर डाउनिंग स्ट्रीट ने जवाब दिया है कि तब कोई क्रिसमस पार्टी आयोजित नहीं की गई थी. उस दौरान कोविड नियमों का पालन किया गया.
लेबर पार्टी के नेता कीर स्टर्मर ने की आलोचना
विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कीर स्टर्मर ने इस लेकर सरकार की आलोचना की है. उन्होंने इसे शर्मनाक बताया है. वीडियो के लिंक के साथ कीर स्टर्मर ने ट्वीट किया, "देश भर में लोग कोविड नियमों का पालन कर रहे थे, तब ये लोग ऐसा कर रहे थे. लोगों को ये उम्मीद करने का अधिकार था कि सरकार भी नियमों का पालन कर रही है. झूठ बोलना और झूठ पर हंसना शर्मनाक है. हमारे पास एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो सच्चाई से सोशल डिस्टेंसिंग रखते हैं."
ये भी पढ़ें-
Pfizer's Vaccine Efficacy: ओमिक्रोन के खिलाफ फाइजर टीका कितना कारगर? अध्ययन में हुआ खुलासा