Boris Johnson Resigns: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnso) ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफे का एलान किया था. अब इस महीने के अंत में अपने आधिकारिक चेकर्स कंट्री रेजीडेंस (Checkers Country Residence) के निवास पर पत्नी कैरी के साथ एक बड़ी वेडिंग पार्टी (Wedding Party) आयोजित करने का प्लान बना रहे हैं. मिरर ने जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी के अज्ञात वरिष्ठ स्रोतों का हवाला देते हुए कहा, जॉनसन, जो नए पीएम के चुने जाने तक पद पर बने रहेंगे, "भव्य" पार्टी करने जा रहे हैं.
रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा, "प्रधानमंत्री के पास कर्तव्य की एक मजबूत भावना है और जब तक कोई नया नेता नहीं चुना जात है, तब तक वह देश की सेवा करते रहेंगे, जनता के प्रति अपने दायित्व को जारी रखने के लिए."
‘पद पर बने रहने का एक कारण पार्टी’
मीडिया रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि उनके पद पर बने रहने का एक कारण यह पार्टी भी है. एएफपी के मुताबिक आलोचकों का कहना है कि 10 डाउनिंग स्ट्रीट (10 Downing Street) के बाहर अपने इस्तीफे के भाषण के दौरान भी जॉनसन के दिमाग में 16वीं शताब्दी का घर था, जब एक बिंदु पर गलती से उन्होंने, "चेकर्स में यहां के अद्भुत कर्मचारियों" को धन्यवाद कहा.
बता दें लंदन में अपने आधिकारिक 10 डाउनिंग स्ट्रीट निवास के अलावा, ब्रिटिश प्रधानमंत्रियों ने पारंपरिक रूप से चेकर्स निवास का इस्तेमाल विश्व नेताओं की मेजबानी करने के लिए और पार्टियों के लिए किया है. चेकर्स निवास राजधानी के उत्तर में स्थित एक 16 वीं शताब्दी का इंग्लिश कंट्री हाउस (English Country House) है. एएफपी के मुताबिक लंदन के मेयर सादिक खान ने एलबीसी रेडियो से कहा वह (जॉनसन) ऐसा नहीं कर पाएंगे क्योंकि ब्रिटिश जनता इसे घृणित मानेगी.
पिछले साल हुई थी जॉनसन-कैरी की शादी
जॉनसन ने पिछले साल कैरी से कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच मध्य लंदन के वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में एक सीक्रेट सेरेमनी में शादी की. इसके बाद उन्होंने डाउनिंग स्ट्रीट गार्डन में जश्न मनाया, लेकिन उस समय कोविड प्रतिबंधों (Covid Restrictions) के कारण केवल 30 मेहमान ही इसमें शामिल हो सके. द मिरर के मुताबकि जॉनसन-कैरी चेकर्स वेडिंग पार्टी के लिए 30 जुलाई का दिन तय किया गया यह आयोजन बहुत बड़ा और अधिक ग्लैमरस होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: