Coronavirus से निपटने के लिए ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने उठाया ये कदम
कोरोना वायरस से निपटने के लिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सभी बार, पब, रेस्तरां बंद करने का आदेश दिया है. साथ ही स्कॉटलैंड, इंगलैंड के स्कूलों को भी बंद करने को कहा है.
नई दिल्ली: तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से निपटने के लिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने सख्त कदम उठाने का एलान किया है. कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने सभी सार्वजनिक संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए हैं.
बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को कहा है कि देश में सभी पब, कैफे, रेस्तरां और बार को बंद करने का आदेश दे दिया गया है. साथ ही इस कदम की हर महीने समीक्षा भी की जाएगी. साथ ही इंगलैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स एंड नॉर्थन आयरलैंड के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.
वहीं वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि सरकार उन कर्मचारियों के लिए 80% वेतन का भुगतान करेगी जो काम नहीं कर पा रहे हैं. हर महीने उन्हें 2,500 पाउंड तक की राशी का भुगतान किया जाएगा. बता दें कि ब्रिटेन में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. ब्रिटेन में इस वायरस के अब तक 3297 मामले सामने आए हैं जबकि 168 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं अगर यूरोप के इटली की बात करें तो यहां कोरोना वायरस से हड़कंप मचा हुआ है. इटली में एक ही दिन में 627 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही यहां मरने वालों की संख्या चार हजार हो गई है. वहीं कोरोना से अब तक 47,021 लोग संक्रमित हो गए हैं.
ये भी पढ़ें
क्या Disney ने 10 साल पहले ही कर दी थी Coronavirus की भविष्यवाणी ? वुहान में पहली बार नहीं आया कोरोना वायरस का एक भी मामला, दुनिया के लिए एक नई उम्मीद- WHO