Ukraine Crisis: यूक्रेन को लेकर तनाव बरकरार है. इस बीच ब्रिटेन (Britain) ने रूस से इस मसले पर बातचीत करने का मन बनाया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) इस हफ्ते रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बात करेंगे. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पुतिन से आग्रह करेंगे कि वो यूक्रेन पर हमला न करें और इससे पीछे हट जाएं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बोरिस जॉनसन रूस से यूक्रेन के मसले पर पीछे हटने को कहेंगे और कूटनीतिक तौर पर इस मसले को खत्म करने को लेकर बात करेंगे. हालांकि इस बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है कि दोनों नेताओं के बीच ये बातचीत कब होगी.
यूक्रेन मसले पर ब्रिटेन के PM करेंगे पुतिन से बात
डाउनिंग स्ट्रीट (Downing Street) का कहना है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दृढता के साथ यूक्रेन (Ukraine) के मसले पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत का मन बना लिया है. डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि ब्रिटिश प्रधान मंत्री राजनयिक प्रयासों में तेजी लाने और यूरोप में खून खराबे और जंग को रोकने की कोशिश के लिए दृढ़ हैं. रूस की ओर से यूक्रेन की सीमा के पास करीब हजारों सैनिकों की तैनाती से तनाव लगातार बढ़ रहा है. रूस और पश्चिमी देशों के बीच तनाव के बाद से रिश्ते बिगड़ते जा रहे हैं. इस बीच ब्रिटेन के पीएम आने वाले दिनों में इस क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं.
बोरिस जॉनसन ने भी दी थी रूस को चेतावनी
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने इसी हफ्ते चेतावनी दी थी कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो उसे पश्चिमी देशों से प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा जो रूस के लिए काफी मुश्किलें खड़ा कर देगा. प्रधान मंत्री ने कहा कि रूस ने लंबे समय तक संघर्ष शुरू करने का जोखिम उठाया जो एक नया चेचन्या (Chechnya) होगा. पीएम जॉनसन ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और कई दूसरे यूरोपीय नेताओं के साथ यूक्रेन संकट को लेकर वार्ता में हिस्सा लिया था. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ब्रिटेन भी शामिल है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) सोमवार को यूक्रेन संकट पर एक जनसभा आयोजित करने जा रही है ताकि इस मसले का कुछ बेहतर हल निकाला जा सके.