Britain Political Crisis: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) दो चरण की वोटिंग के बाद सबसे आगे रहे हैं. यूके में कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) के पास बहुमत है. पार्टी के अंदर ही प्रधानमंत्री चुनने की प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत नॉमिनेशन, एलिमिनेशन और फाइनल सेलेक्शन के राउंड होते हैं. इस समय एलिमिनेशन राउंड चल रहा है. इसी प्रक्रिया के तहत कंजरवेटिव पार्टी के अंतिम पांच उम्मीदवारों ने पहली टीवी डिबेट (TV Debate) में हिस्सा लिया. जिसमें उन्होंने ब्रिटेन (Britain) में कर और उससे संबंधित योजनाओं पर अपने विचार शेयर किए.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहे पूर्व चांसलर ऋषि सुनक ने पहली टीवी डिबेट में अपने प्रतिद्वंद्वियों द्वारा कर्ज और अधिक ऋण दिए जाने की होड़ की प्रतिज्ञा का विरोध किया. ऋषि सुनक ने टीवी डिबेट के दौरान जोर देकर कहा कि वह देश के राजकोष को बढ़ाने के लिए कठिन निर्णय लेने के पक्ष में हैं. उन्होंने ब्रिटेन की राष्ट्रीय संपदा को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल के लिए राष्ट्रीय बीमा को बढ़ाए जाने का समर्थन किया. ऋषि सुनक ने कहा कि राष्ट्रीय राजकोष (National Treasure) को बढ़ाने के लिए ये एक कारगार उपाय था, लेकिन अब इसे लेकर कटौती का वादा करना किसी परी कथा सा प्रतीत होता.
बोरिस जॉनसन ईमानदार व्यक्ति हैं?
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के चुनाव को लेकर शुरू हुई 90 मिनट की पहली टीवी डिबेट में सभी पांचों उम्मीदवारों से सवाल किया गया कि बोरिस जॉनसन एक ईमानदार व्यक्ति हैं या नहीं? इसके जवाब में सभी ने लंबे उत्तर दिए. लेकिन टॉम तुगेंदत ने साफ रूप से इस सवाल के जवाब में 'ना' कहा.
इसे भी पढ़ेंः-
Sawan 2022 Jyotirling Special: काशी विश्वनाथ कैसे हुए प्रकट? जानें इस शिव धाम से जुड़ी रोचक बातें