British PM Rishi Sunak: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल एक पोल में ब्रिटेन में 2024 में होने वाले आम चुनाव में उनकी हार पक्की बताई जा रही है. इतना ही नहीं सुनक के साथ उनके 15 कैबिनेट मंत्रियों की भी हार का अनुमान लगाया गया है.


द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम ऋषि सुनक के अलावा डिप्टी पीएम डोमिनिक राब, स्वास्थ्य सचिव स्टीव बार्कले, विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली, रक्षा सचिव बेन वालेस, बिजनेस सेक्रेटरी ग्रांट शाप्स, कॉमन्स लीडर पेनी मोर्डंट और पर्यावरण सचिव थेरेसी कॉफी सहित कंजर्वेटिव पार्टी (टोरी) के वरिष्ठ सदस्यों को आने वाले चुनाव में हार का खतरा है.


बता दें कि ब्रिटेन में साल 2024 में चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव में पोल के मुताबिक सिर्फ पांच कैबिनेट मंत्री अपनी सीट बचा पाएंगे. जिन कैबिनेट मंत्रियों की कुर्सी बचती हुई दिख रही है उनमें जेरेमी हंट, सुएला ब्रेवरमैन, माइकल गोव, नादिम जवावी और केमी बडेनोच हैं.


वर्तमान कैबिनेट के ज्यादातर टोरी सांसदों के लिए लेबर पार्टी ही चुनौती बनकर सामने आ रही है. बेस्ट फॉर ब्रिटेन संस्था द्वारा किए गए पोल के नतीजों के मुताबिक ब्रिटेन की 10 सबसे अहम सीटों पर लगातार उस पार्टी के उम्मीदवार ही जीतते हैं, जो बाद में सरकार बनाती है. इन 10 सीटों पर भी लेबर पार्टी की जीत हो सकती है.


2019 के आम चुनाव में टोरी पार्टी ने कुल 365 सीटें जीती थीं. अब निलंबन और उप-चुनावों में हार के परिणामस्वरूप उनके पास केवल 356 सीटें हैं. सबसे ताजा जारी किए हुए पोल के तहत उनकी पार्टी लेबर पार्टी के 482 की तुलना में सिर्फ 69 सीटें जीत सकती है. सावंता के सर्वे में पता चला कि स्कॉटिश नेशनल पार्टी 55 और लिबरल डेमोक्रेट्स 21 सीटों पर जीत हासिल करेंगी.