नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स दो दिवसीय यात्रा पर आज भारत आएंगे. वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे, जिसमें वह जलवायु परिवर्तन और स्थायी वित्तीय व्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा वह गुरु नानक की 550 वीं जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा भी जाएंगे. ब्रिटिश उच्चायोग ने एक बयान में कहा, यह प्रिंस ऑफ वेल्स की 10वीं आधिकारिक यात्रा होगी. इस यात्रा से ब्रिटेन-भारत के मजबूत संबंधों को और मजबूती मिलेगी. बैठक में सतत विकास और जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों पर ध्यान दिया जाएगा.


इस यात्रा से ब्रिटेन-भारत के मजबूत संबंधों को और मजबूती मिलेगी. बैठक में सतत विकास और जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों पर ध्यान दिया जाएगा. बयान में कहा गया है कि प्रिंस चार्ल्स कोविंद के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. अपनी यात्रा के दौरान, चार्ल्स सामाजिक विकास के क्षेत्र में अपने अनुकरणीय योगदान के लिए एक भारतीय विजेता को कॉमनवेल्थ 'प्वॉइंट्स ऑफ लाइट' पुरस्कार प्रदान करेंगे.


बता दें कि प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन के राजशाही परिवार से आते हैं. वह ब्रिटेन की राजगद्दी के पहले और प्रबल दावेदार हैं. वे लंबे समय से राजा बनने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आज उनकी भारत यात्रा से पहले आइए हम उस राजशाही परिवार के लोगों और उनके नियम कायदों के बारे में कुछ दिलचस्प बातें जान लें जिस राजशाही परिवार से प्रिंस चार्ल्स आते हैं.


राजपरिवार के बारे में दिलचस्प बातें और उनके नियम


1-ब्रिटेन में राजशाही, राजपरिवार और राजमहल हमेशा से ही चर्चा का विषय रहे हैं. पूरा रॉयल परिवार एक पब्लिक फिगर है और यही कारण है कि वे सामाजिक घटनाओं, कूटनीतिक रिसेप्शन या विदेश यात्रा के दौरान सभी के सामने बहुत समय बिताते हैं.


2-महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को गहरे रंग के कपड़े पहनना पसंद हैं. उन्हें कई बार चटकदार रंगों वाला कपड़ा पहनें हुए देखा गया है. लेमन येलो और नीला रंग उनका पसंदीदा रंग है. गहरे रंग का कपड़ा पहनने के पीछे एक कारण यह भी है कि भीड़ में भी महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय अलग दिखना चाहती हैं.


3-महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय अपना जन्मदिन साल में दो बार मनाती हैं. उनका एक आधिकारिक जन्मदिन है जो अलग-अलग कॉमनवेल्थ देशों में अलग-अलग तारीख पर मनाया जाता है. जबकि दूसरा जन्मदिन उनका असल जन्मदिन है. यह 21 अप्रैल को आता है. इसी दिन 1926 में वह पैदा हुईं थी.


4-राज परिवार के नियम है कि कोई भी राज परिवार के सदस्य के अलावा उन्हें नहीं छू सकता. हालांकि यह नियम कई बार टूट जाता है, खासकर किसी मशहूर हस्ती के साथ जब राज परिवार का मिलना होता है.


5-ब्रिटेन में राजशाही परिवार के सदस्य किसी के द्वारा दिए गए किसी भी उपहार को शिष्टाचार के साथ स्वीकार करने के लिए बाध्य हैं.


6-अगर आप महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के साथ रात्रिभोज करने वाले भाग्यशाली लोगों में हैं तो आपको यह जानना होगा कि जैसे ही रानी अपना भोजन समाप्त करती है, सभी को खाना बंद करना पड़ता है. यह नियम रॉयल परिवार के सभी सदस्यों पर भी लागू होता है.


7-महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को पासपोर्ट रखने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि ब्रिटेन के बाक़ी नागरिकों को वही पासपोर्ट जारी करती हैं. लिहाज़ा उन्हें स्वयं पासपोर्ट रखने की ज़रूरत नहीं है. इसके साथ ही ब्रिटेन में महारानी एकमात्र व्यक्ति हैं जिनके पास यह अधिकार है कि वह बिना लाइसेंस प्लेट के कार चला सकती हैं.


8-राजशाही परिवार में इनहेरिटेंस एक्ट के अनुसार किसी भी सदस्य को रानी से विवाह करने के लिए लाइसेंस प्राप्त करना होगा. अगर वह विरोध करती हैं, तो शादी नहीं होगी.


9-रानी का अभिवादन करते समय शाही परिवार के पुरुष को गर्दन झुकानी होती है जबकि महिलाओं को थोड़ा झुककर सम्मान देना होता है.


10-शाही परिवार की सिर्फ विवाहित महिलाएं ही टियारा पहन सकती हैं. शाम 6 बजे के बाद अगर शाही परिवार की विवाहित महिला किसी कार्यक्रम में शामिल हो रही है, तो उन्हें हैट हटाकर टियारा पहनना होता है. यह टियारा लोगों को बताने के लिए है कि वह महिला विवाहित है और कोई पुरुष उससे शादी की आशा न रखे.


किसको मिल सकता है ब्रिटेन का अगला राजगद्दी


ब्रिटेन की राजगद्दी के पहले दावेदार प्रिंस चार्ल्स हैं. इसके बाद उनके बड़े बेटे प्रिंस विलियम गद्दी पाने के क्रम में दूसरे नंबर पर हैं. ब्रिटिश राजगद्दी के उत्तराधिकारियों में तीसरा नंबर प्रिंस विलियम के बेटे प्रिंस जॉर्ज का है. ब्रिटेन को फिर से महारानी मिलने में लगता है अभी सालों या दशकों लगेंगे. फिलहाल उत्तराधिकार के क्रम में प्रिंस विलियम और प्रिंसेस केट की बेटी शारलोट एकमात्र लड़की है.