Brooklyn Subway Shooting live: फायरिंग-धमाके के बाद बोली न्यूयॉर्क पुलिस- ब्रूकलिन में गोलीबारी आतंकी घटना नहीं, इस एंगल से नहीं करेंगे जांच
मिली जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी राष्ट्रपति जो बाइडन को दी चुकी है. FDNY ने कहा कि उसे सनसेट पार्क में 36वें स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन के अंदर सुबह करीब 8:30 बजे धुआं के साथ फायरिंग की खबर मिली है.
LIVE
![Brooklyn Subway Shooting live: फायरिंग-धमाके के बाद बोली न्यूयॉर्क पुलिस- ब्रूकलिन में गोलीबारी आतंकी घटना नहीं, इस एंगल से नहीं करेंगे जांच Brooklyn Subway Shooting live: फायरिंग-धमाके के बाद बोली न्यूयॉर्क पुलिस- ब्रूकलिन में गोलीबारी आतंकी घटना नहीं, इस एंगल से नहीं करेंगे जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/12/71114d79b50bb6a40732c16f74597937_original.jpg)
Background
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के ब्रुकलिन सबवे स्टेशन पर गोलीबारी और धमाके में 16 लोग घायल हो गए हैं. 10 लोगों को गोली लगी है. 2 लोगों की हालत गंभीर है. न्यूयार्क पुलिस के अनुसार हमलावर गैस का मास्क पहन कर आया था. एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक घटनास्थल से पुलिस को कई बम बरामद हुए हैं. वहीं न्यूयार्क पुलिस डिपार्टमेंट ने जिंदा बम मिलने की घटना से इंकार किया है.
इतने ज्यादा लोगों को गोली मारने की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस सनसेट पार्क के एक मेट्रो स्टेशन पर कार्रवाई कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) को दी चुकी है. FDNY ने कहा कि उसे सनसेट पार्क में 36वें स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन के अंदर सुबह करीब 8:30 बजे धुआं के साथ फायरिंग की खबर मिली है.
अमेरिका में न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन स्थित सबवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह कई लोगों को गोली मारी गई जबकि मौके से विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं. शहर के अग्निशमन विभाग ने यह जानकारी दी. न्यूयॉर्क सिटी अग्निशमन विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि दमकल कर्मियों को सनसेट पार्क के पास 36 स्ट्रीट स्टेशन से धुआं निकलने की सूचना मिली थी.
उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर कई लोगों को गोली मारी गई और विस्फोटक बरामद किया गया है. कानून प्रवर्तक एक सूत्र ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि संदिग्ध निर्माण कार्य से जुड़ी वर्दी में था. वहीं सामने आयी घटनास्थल की तस्वीर में स्टेशन के फर्श पर खून से लथपथ लोग दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, इस घटना के बारे में अधिक विवरण तत्काल प्राप्त नहीं हो सका है. न्यूयॉर्क पुलिस का कहना है कि उन्हें स्टेशन में लोगों के गोलीबारी में या विस्फोट में घायल होने की सूचना मिली थी.
ब्रुकलिन मेट्रो शूटिंग पीड़ितों पर अपडेट
न्यूयार्क के ब्रुकलिन मेट्रो स्टेशन पर हुई फायरिंग में कुल 16 लोग घायल हुए हैं. जिनमें से 10 लोगों को गोली लगी हुई है. वहीं 10 लोग बंदूक की गोली के घाव से पीड़ित हैं जबिक 5 लोग बेहद गंभीर लेकिन स्थिर स्थिति में हैं.
अब किसी को नहीं है जान का खतरा- न्यूयार्क पुलिस
न्यूयार्क पुलिस ने प्रेस कान्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि इस गोलीबारी से फिलहाल किसी की जान को खतरा नहीं हुआ है. NYC मेट्रो ट्रेनों में कोई ज्ञात विस्फोटक उपकरण नहीं है. अपराधी का ठिकाना स्पष्ट नहीं है. हरे रंग की कंस्ट्रक्शन-टाइप बनियान और ग्रे हुड वाली स्वेटशर्ट पहने हुआ है.
आतंकवाद के कृत्य की जांच कर रही है
वर्तमान में कोई भी जीवन-धमकी देने वाली चोटों के साथ नहीं है. इस समय आतंकवाद के कृत्य के रूप में जांच नहीं की जा रही है. NYC मेट्रो ट्रेनों में कोई ज्ञात विस्फोटक उपकरण नहीं है. अपराधी का ठिकाना स्पष्ट नहीं है.
आतंकी एंगल से किया इनकार
न्यूयार्क पुलिस ने कहा कि यह घटना आतंकवादी घटना नहीं है. हम इसकी जांच आतंकी एंगल से नहीं करेंगे. हम इस विषय में आगे जांच कर रहे हैं.
हमलावर ने पहन रखे थे कंस्ट्रक्शन से जुड़े कपड़े
वहीं इस घटना की कानूनी जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि संदिग्ध हमलावर ने निर्माण कार्य से जुड़ी वर्दी में था जिसने मास्क पहना हुआ था. वहीं घटनास्थल पर आई तस्वीरों में गोली लगने से घायल लोगों की तस्वीर में वह स्टेशन के फर्श पर खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)