Rumen Radev Thanked India: बुल्गारियाई राष्ट्रपति रुमेन रादेव ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. दरअसल, हाल ही में भारतीय नेवी ने रूएन जहाज के साथ-साथ 7 बुल्गारियाई नागरिकों को सोमाली डाकुओं के कब्जे से छुड़ाया है. भारत के इसी कदम से बुल्गारियाई लोग काफी प्रसन्न हैं और भारत का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. 


रुमेन रादेव ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भारत के प्रति आभार जताते हुए लिखा, ''अपहरण किए गए बुल्गारियाई जहाज रूएन और 7 बुल्गारियाई नागरिकों सहित उसके चालक दल को बचाने के लिए भारतीय नौसेना की बहादुरी और पीएम नरेंद्र मोदी को मेरा आभार है.''


समुद्री डाकुओं ने रूएन जहाज का कर लिया था अपहरण


पिछले साल दिसंबर माह में सोमाली डाकुओं ने रूएन जहाज का अपहरण कर लिया था. डाकुओं ने इस जहाज को जब अपने कब्जे में लिया, उस दौरान जहाज पर करीब 17 लोग मौजूद थे. इनमें म्यांमार के सर्वाधिक 9 नागरिक शामिल थे. इसके अलावा जहाज के क्रू में बुल्गारिया के 7 और अंगोलिया के 1 नागरिक मौजूद था.


40 घंटे तक चला स्पेशल ऑपरेशन


बीते शनिवार (16 मार्च 2024) को भारतीय समुद्र तट से करीब 1400 किमी दूर डाकुओं के खिलाफ भारतीय नेवी ने अपने अभियान का आगाज किया था. इस दौरान दोनों गुटों में करीब 40 घंटे तक मुठभेड़ चलती रही. आखिर में भारतीय सेना को सफलता मिली. वह जहाज के साथ-साथ उसपर मौजूद क्रू मेंबर को छुड़ाने में कामयाब रही.


भारत के इस सफल ऑपरेशन में युद्धपोत कोलकाता ने ठोस कार्रवाई की. भारतीय सेना की बहादुरी को देखते हुए करीब 35 समुद्री लुटेरों ने आखिरकार हथियार डाल दिया.


रूएन जहाज के मालिक का नाम नवीबुलगर है. नवीबुलगर बुल्गारिया से ताल्लुक रखते हैं. भारतीय नेवी की ओर से जहाज को छुड़ाए जाने के बाद उन्होंने कहा, 'रुएन की रिहाई न केवल बुल्गारिया के लिए, बल्कि विश्व के लिए बड़ी सफलता है.'


यह भी पढ़ें- रूसी हमले के बाद पहली बार भारत दौरे पर आएंगे यूक्रेन के विदेश मंत्री, जानें किस मुद्दे पर होगी बात