Fact Check: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर 3 नवंबर को वजीराबाद के जफराली खान चौक में रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ. इमरान खान के काफिले पर किसी अज्ञात शख्स ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसमें गोली इमरान खान के पैर में लगी और वे इस हमले में बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. हमलावर ने बंदूक से निशाना साधते हुए गोली कंटेनर पर लगे ट्रक पर चलानी शुरू कीं जिस पर इमरान खान अपनी पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ताओं के साथ सवार थे. गोली लगते ही वे गिर गए जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.  


पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान की हत्या के प्रयास में घायल होने के बाद, एक स्ट्रेचर पर लेटे हुए उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में काले कपड़े में इमरान खान स्ट्रेचर पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं, जिसे लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के ख्याल आ रहे हैं. न्यूज एजेंसी डॉन डॉट कॉम (www.dawn.com) ने तस्वीर की हकीकत जानने की कोशिश की तो फैक्ट चेक में पाया कि पीटीआई नेता की यह वायरल तस्वीर साल 2014 की है.






इसके बाद डॉन डॉट कॉम ने तस्वीर को रिपोस्ट करते हुए लिखा-फैक्ट चेक: स्ट्रेचर पर इमरान खान की तस्वीर 2014 की है. इमरान ने 17 अगस्त 2014 को खुद इस तस्वीर को कैप्शन के साथ शेयर किया था: जिसमें लिखा था "धरने की रात."


शौकत खानम अस्पताल के इमर्जेंसी वॉर्ड में भर्ती हैं इमरान खान


उमर अयूब खान ने जानकारी दी है कि शौकत खानम इमरजेंसी में इमरान खान साहब का ऑपरेशन किया जा रहा है. इंशाअल्लाह ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ब्रीफ करेंगे. इमरान खान एसबी और हमारे सभी घायल सहयोगियों के पूर्ण और शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की जरूरत है.


हमले में सात घायल, एक की मौत


वहीं पंजाब पुलिस ने एक बयान में पुष्टि की है कि वजीराबाद में लॉन्ग मार्च के दौरान पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर पर हुए हमले में सात लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बयान में कहा गया है कि मृतक की पहचान मुअज्जम नवाज के रूप में हुई है. वहीं, हमले की जगह से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.


यह भी पढ़ें: Imran Khan Shot at Rally: इमरान खान पर कातिलाना हमले का Live Video, गोलियों की तड़तड़ाहट से सहम उठा गुजरांवाला