एक्सप्लोरर
Advertisement
अजब गज़ब: सड़कों पर छोड़ जाता है नोटों के बंडल, पुलिस और जासूस के लोग भी पता करने में असमर्थ
ब्रिटेन के काउंडी डरहम में बीते पांच सालों से कोई ऐसा इंसान है जो सड़कों पर नोटों के बंडल छोड़ जाता है, पुलिस हैरान है. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं
नई दिल्ली: दुनिया में एक ऐसा शहर भी है जहां लोग रुपये के बंडल मिलने से परेशान हैं. इस शहर में कोई ऐसा है जो सड़क और पार्क में रुपयों के बंडल छोड़कर चला जाता है. यहां की पुलिस और जासूस विभाग के लोग भी पता नहीं लगा सके हैं कि आखिर उनके शहर में इतना कौन दयालु है जो रुपयों का बंडल राह चलते यूंही छोड़ जाता है.
ब्रिटेन के काउंटी डरहम की सड़कों पर लोगों को अभी तक हजारों पाउंड के बंडल मिल चुके हैं, इन रुपयों को मिलने के बाद लोगों ने पुलिस को दे दिए. यहां के लोग काफी ईमानदार हैं. जब किसी को रुपयों का बंडल मिलता तो वे इसे पुलिस स्टेशन में जमा कर देते. यहां एक नियम भी है, कोई व्यक्ति दो सप्ताह तक अगर अपने रुपये लेने नहीं आता है तो वह रकम उस व्यक्ति को दे दी जाती है जो उसे पुलिस तक पहुंचाता है. काउंडी डरहम की सड़कों पर रुपये के बंडल मिलने का सिलसिला बीते पांच सालों से चल रहा है.
अब तक कुल 12 बार नोटों के बंडल मिल चुके हैं. इस रहस्य को सुलझाने के लिए पुलिस और जासूसों की एक पूरी टीम लगी हुई लेकिन अभीतक कोई सुराग नहीं मिला है कि आखिर ये नोटों का बंडल कौन फेंक कर जाता है. पुलिस ने नोटों के प्रिंगर प्रिंट भी लिए, कैमरे भी खंगाले, संदिग्ध स्थानों पर सादा वर्दी में पुलिस के जवानों को भी लगाया गया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
यहां के लोगों का कहना है कि जो भी व्यक्ति ऐसा कर रहा है वह ऐसा जानबूझकर कर रहा है. इसके पीछे उसकी क्या सोच है. यह उसके पकड़े जाने पर ही पता चलेगा. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि हो सकता है कि इस व्यक्ति से कोई गुनाह हो गया हो और वह इस तरह से नोटों के बंडल रास्ते में छोड़कर प्रायश्चित कर रहा हो. इन सब के बीच पुलिस ने ब्लैकहॉल कोलियरी के लोगों की ईमानदारी की सराहना की है. जब नोटों का बंडल मिलता है तो लोग इसे पुलिस को दे देते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
साउथ सिनेमा
टेक्नोलॉजी
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion