Bungee Jumping: रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो आया सामने, 160 फीट की ऊंचाई से बिना रस्सी बांधे नीचे कूदी लड़की, हुई मौत
Bungee Jumping: येसेनिया ट्रेनर की बातों से कन्फ्यूज होकर खुद कूद गई और ऊंचाई से करीब 160 फीट नीचे जा गिरी. घटना में येसेनिया की मौत हो गई.
Bungee Jumping: कई बार कुछ एडवेंचर लोगों की जान पर बन आते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही रोंगटे खड़े कर देना वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एडवेंचर के कारण एक लड़की को अपनी जान गंवानी पड़ी. दरअसल, 25 साल की एक महिला की बंजी जंपिंग के दौरान मौत हो गई.
घटना कोलंबिया के एंटिओक्विया प्रांत की है. यहां 25 वर्षीय येसेनिया मोरालेस गोमेज अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ बंजी जंपिंग की तैयारी कर रही थी. हालांकि येसेनिया ट्रेनर की बातों से कन्फ्यूज होकर खुद कूद गई और ऊंचाई से करीब 160 फीट नीचे जा गिरी. घटना में येसेनिया की मौत हो गई. इसके बाद जब येसेनिया का ब्वॉयफ्रेंड उसके पास पहुंचा तो उसने देखा कि येसेनिया की मौत हो चुकी है.
इस वजह से हुई मौत
उस दौरान लग रहा था कि येसेनिया की मौत गिरने की वजह से हुई है लेकिन जब मेडिकल रिपोर्ट आई तो पता चला कि उसकी मौत गिरने की वजह से नहीं बल्कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक येसेनिया को कूदने के बाद जब एहसास हुआ कि वो रस्सी से नहीं बंधी है तो उसे दिल का दौरा पड़ गया और जमीन पर गिरने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.
वहीं घटना को लेकर मेयर गुस्तावो गुजमैन का कहना है कि लड़की कन्फ्यूज हो गई थी. घटना के वक्त उसके ब्वॉयफ्रेंड को कूदने का संकेत दिया गया था. उसका ब्वॉयफ्रेंड सुरक्षा उपकरण पहने हुआ था लेकिन ब्वॉयफ्रेंड की जगह लड़की कूद गई और उसकी मौत हो गई.
यहां देखें घटना का वीडियो
यह भी पढ़ें: सुपौलः लावारिस सांड ने महिला का पेट फाड़ा, मौके पर ही मौत, मां को बचाने गया बेटा भी जख्मी