(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अफ्रीका: बुर्किना फासो की सेना ने एक हफ्ते के अंदर 32 आतंकवादियों को मार गिराया
बुर्किना फासो की सेना ने एक सप्ताह के अंदर 32 आतंकवादियों को मार गिराया है. इन आतंकवादियों को मार गिराने के बाद से यहां इनके पास कैद यौन दासियों को भी मुक्त कराया गया है.
अफ्रीका: बुर्किना फासो की सेना ने कहा कि देश के उत्तरी हिस्से में इस हफ्ते जवानों ने 32 आतंकवादियों को मार गिराया गया है. इसके साथ ही यहां की आर्मी ने कहा कि इन आतंकवादियों को मार गिराने के बाद यहां यौन दासी बनाकर रखी गयी कई महिलाओं को मुक्त कराया गया.
पश्चिम अफ्रीकी देश की सेना के एक बयान में कहा गया कि हालिया संघर्ष में एक सैनिक की भी मौत हो गयी. बयान में कहा कि योरसला में शुक्रवार को भीषण लड़ाई में 24 आतंकवादी मारे गए. अगले दिन पास के बरजंगा में सेना के चलाए गए अभियान में आठ आतंकवादी मारे गए और हथियारों का जखीरा बरामद किया गया.
पिछले दिनों कनाडा की खनन कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रहे एक काफिले पर हमले में 37 लोगों की मौत के बाद बुर्किना फासो के राष्ट्रपति ने आतंकवादियों का खात्मा करने का संकल्प जताया था. बता दें कि संपूर्ण विश्व में आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.
आतंकवादियों के खात्मे के लिए कई वैश्विक मंचों पर देशों के बीच आपसी सहमति भी बन रही है. एक से अधिक देश साथ मिलकर आतंकवाद के खात्मे के लिए साझा अभियान भी चला रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
जंग का मैदान बना हांगकांग, विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सोमवार को सभी स्कूल बंद
रिपोर्ट: चीन के बाद सबसे ज्यादा भारत से अमेरिका पढ़ने जाते हैं छात्र