हैती: उत्तर हैती में एक तेज रफ्तार बस स्थानीय संगीतकारों के समूह में घुस गई जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई. गोनवाइवेस शहर में हुए इस हादसे में 13 लोग जख्मी भी हुए हैं.


हैती के नागरिक सुरक्षा कार्यालय की प्रमुख मारी-आल्ता जियां बाप्तिस्ता ने बताया कि पहले बस ने पैदल चलने वाले दो लोगों को अपनी चपेट में लिया जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा जख्मी हो गया. चालक तेज़ी से मौके से भागने की कोशिश कर रहा था.


ब्लू स्काइ बस के चालक ने फिर इसे स्थानीय संगीतकारों के तीन समूहों में घुसा दिया जिसमें कई लोगों की मौत हो गई.


गोनवाइवेस में राष्ट्रीय पुलिस ने बताया कि शुरूआत में घायलों की संख्या 17 थी. बाद में चार घायलों की अस्पताल में मौत हो गई.